बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इसके निरोधात्मक उपाय को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां 5 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी किया।
विभाग के अनुसार जो चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी अवकाश पर हैं, उन्हें तुरंत काम पर लौटने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रकार के अवकाश में अध्ययन अवकाश एवं मातृत्व अवकाश पर रहने वालों को छोड़कर सभी कर्मियों पर यह आदेश लागू होगा।
विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत राज्य के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों से लेकर निदेशक प्रमुख तक, प्राचार्य एवं अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर जूनियर रेजीडेंट एवं विशिष्ट चिकित्सा संस्थान के निदेश (संविदा नियोजित सहित) तक की छुट्टियां रद्द की गई हैं। इसी तरह राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों जैसे-स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल्स, जीएनएम, एएनएम, शल्य कक्ष सहायक, लैब टेक्नीशियन एवं सभी चतुर्थकर्मी आदि (संविदा नियोजित सहित) की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।
डेढ़ माह बाद एक दिन में 107 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान
बिहार में कोरोना जांच के दौरान गुरुवार को एक दिन में 107 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। राज्य में 44 दिनों के बाद कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या ने पुन: 100 की संख्या को पार कर लिया है। इससे पहले 02 फरवरी को राज्य में 118 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी थी। इसके बाद संक्रमितों की संख्या कमी आती गयी। पिछले सात दिनों से राज्य में 20 से 49 नये कोरोना संक्रमित औसतन मिल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 38 में 26 जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इनमें पटना में सर्वाधिक 27 नये संक्रमितों की पहचान की गयी जबकि भागलपुर में 11 नये संक्रमित मिले। शेष अन्य जिलों में दस से कम नये संक्रमितों की पहचान की गयी।
बाहर से आने वालों में मिल रहा कोरोना
बाहर से आने वालों में कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं। बुधवार को भी पटना में पंजाब से आए एक युवक का नमूना लिया गया था जो पॉजिटिव आया है। अब सवाल यह है कि जिस ट्रेन और साधन से आया होगा वह कई लोगों के संपर्क में आया होगा। हालांकि, संक्रमित युवक से पूरी जानकारी ली गई है। बुधवार को पंजाब और गुरुवार को ओडिशा से आए एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है।
पटना के बाद भागलपुर सेंस्टिव
पटना के बाद भागलपुर सबसे सेंस्टिव हो रहा है। पटना में 14 से 26 मामला पहुंचा है, वहीं भागलपुर में बुधवार को 17 नए मामले आए थे। गुरुवार को भी 11 नए मामले आए हैं। दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियाें के सामने बड़ी चुनौती है। गुरुवार को कोरोना के कुल नए मामले में अरवल और अररिया में एक एक मामला आया है। औरंगाबाद में 2, भोजपुर में 4, दरभंगा और पूर्वी चंपारण में 3-3 नए मामले आए हैं। गया में दो, कटिहार में 3, किशनगंज में 4, मधेपुरा में दो और मधुबनी में 6 नए मामले आए हैं। मुंगेर और मुजफ्फरपुर में 4-4 मामले आए हैं जबकि नालंदा में 7 नए मामले आए हैं। वहीं नवादा में 2 मामले आए, लेकिन रोहतास की स्थिति ठीक नहीं रही यहां 6 नए मामले आए हैं। समस्तीपुर में 3, सारण में 2, शेखपुरा में एक, सीतामढ़ी में 2, सिवान में 4, वैशाली में एक और पश्चिमी चंपारण में 2 नए मामले आए हैं।
जांच बढ़ाने को DM ने दिया निर्देश
DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की है। DM ने कोरोना जांच (आरटी पीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट) में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मीठापुर बस स्टैंड, बांकीपुर बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर नियमित रूप से मेडिकल टीम द्वारा कोरोना जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने होली को लेकर राज्य के बाहर से आ रहे लोगों की टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है। इसके लिए पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर एवं दानापुर स्टेशन पर मेडिकल टीम की तैनाती कर जांच की जा रही है। इसके साथ ही होली त्यौहार को देखते हुए गांव में आए हुए लोगों का भी सर्वे कर डाटा तैयार किया जा रहा है। समीक्षा में पाया गया कि जिला अंतर्गत 183 एक्टिव केस है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने एवं स्टीकर चिपकाया जा रहा हैं।
एक्टिव हुआ कंट्रोल रूम
DM ने कहा कि आवश्यक जानकारी प्राप्त करने और सूचना के आदान प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सिविल सर्जन नियंत्रण कक्ष 0612- 2249964 बनाया गया है जबकि जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219090 को पूरी तरह से एक्टिव मोड पर रखा गया है। DM ने बताया कि गुरुवार को पटना में कुल 2295 एंटीजन किया गया है जबकि 616 लोगों का RTPCR कराया गया है।
बिहार के कोसी और सीमांचल में इस साल कोरोना से पहली मौत अररिया जिले में हुई है। अररिया जिले के सिकटी प्रखंड की कौआकोह पंचायत में 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत की पुष्टि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने की है। मृतक महिला फारबसिगंज प्रखंड के सिमराहा गांव की रहने वाली है।
कुछ दिन पूर्व वह अपने दामाद के घर आयी थी, जहां उनकी तबीयत खराब हो गई। बुधवार को अररिया सदर अस्पताल में हुई जांच में कोराना पॉजिटिव पायी गयी थी। मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान असरफ ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर मेडिकल टीम को मेडिकल व पीपी कीट, मास्क, सैनिटाइजर के साथ कौआकोह भेजा। उस वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। टीम ने शव का मेडिकेटेड तरीके से डिस्पोजल कर दिया।