विधानसभा में सोमवार को राजद एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा मंत्री पर की गई टिप्पणी से नाराज सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा में सोमवार को जब गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे उसी दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने पूरक प्रश्न पूछा और टिप्पणी की‚ ‘आपको (श्री प्रमोद कुमार) को कैसे मंत्री बना दिया गया है’। वह यहीं नहीं रुके और कटाक्ष करते हुए कहा‚ ‘कैसे–कैसे लोगों को मंत्री बना दिया जाता है।’ सत्ता पक्ष के सदस्यों ने श्री यादव की गन्ना उद्योग मंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सदन में गलत परिपाटी स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता लगातार तीन दिन से सत्ता पक्ष के नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ बीच–बीच में अवांछित टिप्पणी करते रहे हैं लेकिन आसन की ओर से उन्हें ऐसा करने से रोकने का सख्त प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सदन में वह अपमानित होने के लिए नहीं बैठे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि सदन के सभी सदस्यों का सम्मान और गरिमा है। नेता प्रतिपक्ष की मंत्री के खिलाफ टिप्पणी अनुचित‚ अशिष्ट एवं अपमानजनक है। प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव को माफी मांगनी चाहिए ताकि सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चल सके। सभाध्यक्ष श्री सिन्हा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विपक्ष सरकार का अंग है और सदन की कार्यवाही हमेशा नियम और नियमन से चलती है। नेता प्रतिपक्ष को अतिरिक्त समय दिया गया और उन्हें बोलने की अनुमति दी गई। ॥ उन्होंने कहा कि आसन ने मंत्री को नियमन दिया है कि पूरक प्रश्न के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले मुद्ों पर जवाब के दौरान यदि कुछ गलत है तो उसकी जांच होनी चाहिए। श्री सिन्हा ने सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी सीमारेखा पार न करें।
बिहार चुनाव : एनडीए से बड़ा कुनबा महागठबंधन का पर 5 पार्टियां बिगाड़ेंगी खेल………
अब यह साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. सरकार की ओर से इस बारे...