5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार अभियान पूरे चरम पर है. सबसे ज्यादा चुनावी घमासान पश्चिम बंगाल में मचा हुआ है. यहां सत्तारूढ़ टीएमसी फिर से वापसी के लिए हर पैतरा आजमा रही है तो बीजेपी भी पूरी धमक के साथ बंगाल के चुनावी अखाड़े में जंग लड़ रही है. चुनावी राज्यों में राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. मतदाताओं को लुभाने के लिए रैलियों में बड़े बड़े वादे किए जा रहे हैं. इस बीच किसान नेता भी चुनावी राज्यों में माहौल बनाने पहुंच गए हैं.
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव समिति की दिल्ली में आज बैठक होने वाली है.इससे पहले, बीजेपी कोर ग्रुप की एक बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही है. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी हिमंत बिस्वा सरमा भी जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. मुकुल रॉय भी इस बैठक में शामिल हैं. फिलहाल, बताया जा रहा है कि शाम 7:00 बजे चुनाव समिति की बैठक से पहले बाकी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में होनी है.
बता दें कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बाकी बचे उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में यह बैठक शाम 7 बजे होगी. पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने वाले विधान चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा की जानी है.
चार राज्यों, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कुल 824 विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे जिनके लिए उम्मीदवारों का नाम तय किया जाना है.
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, सह-प्रभारी अरविंद मेनन, राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष, और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पूर्व करीबी सहयोगी और पूर्व मंत्री सुवेन्दु अधिकारी उपस्थित थे.
इससे पहले बुधवार को बीजेपी ने असम के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए 59 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की थी. अब बाकी सीटों पर नामों के घोषणा किये जाने कि उम्मीद है.
बता दें कि चार राज्यों, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कुल 824 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान होंगे. इन राज्यों में मतदान 27 मार्च को शुरू होगा और 29 अप्रैल को समाप्त होगा.
चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेशों के चुनावों की मतगणना 2 मई को होगी. तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी के 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.