गुरुवार को बिहार के पालीगंज के दुल्हिनबाजार में एक युवक की जहरीली शराब पीने के मौत हो गई. शख्स की मौत की असली वजह शराब है या फिर कुछ और यह फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. बिहार में यह मामला तब सामने आया जब एक दिन पहले बुधवार को बिहार विधानसभा में अवैध शराब की ब्रिक्री को लेकर जोरदार हंगामा हुआ था.
बुधवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शराब की अवैध बिक्री को लेकर तीखी बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का सरकार पर तो राज चल रहा है लेकिन शराब बंदी पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी है. उन्होंने सीधे तौर पर सीएम नीतीश कुमार को ही शराब माफिया करार देते हुए कहा कि राज्य में शराब का अवैध कारोबार सबसे बड़ा धंधा बन गया है.
जानकारी के अनुसार मरने वाले व्यक्ति का नाम मो. मोबिन है और उसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. शख्स सारंपुर गांव का निवासी है. अभी मोबिन के मरने का खुलासा नहीं सका है लेकिन पुलिस और परिजनों के मुताविक मृतक शराब पीता था और इसी से उसकी मौत हुई है. जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने दी जानकारी
मृतक मो. मोबिन के पिता मो. इरदीश ने भी ग्रामीणों की बातों की पुष्टि करते हुए कहा कि उसका बेटा शराब पीने का आदि था. सुबह किसी काम के बहाने घर से निकला था. दोपहर होते होते उसकी मौत की खबर घर वालों को मिली. आशंका प्रकट करते हुए मृतक के पिता ने कहा कि हो सकता है मो. मोबिन की मौत अत्यधिक और जहरीली शराब पीने से हुई हो. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सारंगपुर के बधार में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिला है. प्रथम दृष्टया युवक की मौत शराब पीने की वजह से हुई प्रतीत हो रही है. बकौल थानाध्यक्ष युवक की मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.