एक बार फिर से कोरोना संक्रमित लोगों का ग्राफ चढ़ना सरकार और आम जन के लिए परेशानी का सबब है। बीते एक महीने की तुलना करें तो देश में १५ दिन में नये मामलों में ३२ फीसद का इजाफा हुआ है‚ जबकि मौतों में १०.४६ फीसद का उछाल आया है। राजधानी दिल्ली में भी केस ६३.५४ फीसद तक बढ़े हैं यानी कोरोना का खतरा कम या खत्म होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। नये केसों के मामले में हम जहां १७वें नंबर पर थे‚ अब ५वें नंबर पर आ गए हैं। एक्टिव केस में भी भारत टॉप १३ देशों में लौट आया है। ज्यादा खतरा महाराष्ट्र और पंजाब में है। महाराष्ट्र में तो कई जगहों पर लॉकड़ाउन तक लगाया गया है। पंजाब में भी कमोबेश हालात महाराष्ट्र सरीखे हैं। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन नये केस १० हजार पार कर गए हैं‚ जबकि पंजाब के जालंधर में शनिवार रात से रात का कफ्र्यू लगाना पड़़ा है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी ३०० से ज्यादा केस सामने आए हैं। खतरा इस लिहाज से ज्यादा है कि दोबारा वापसी पर वायरस का कहर ज्यादा घातक होता है। कई देशों मसलन अमेरिका‚ ब्राजील समेत यूरोपीय देशों में दोबारा कोरोना ने ज्यादा तबाही मचाई है। एक बात तो हर आम और खास को समझ लेनी चाहिए कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। यह कभी भी आक्रमण कर सकती है। सो‚ सभी को पहले की ही तरह सचेत और जागरूक रहना होगा। मास्क‚ दो गज की दूरी के अलावा संबंधित दिशा– निदेर्शों का ईमानदारी से पालन करना होगा। थोड़़ी सी भी लापरवाही खतरे को चौगुना कर सकती है। चिंता की बात यह भी है कि वैक्सीन आने के बावजूद लोगों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है। कइयों ने तो पहला ड़ोज लेने के बाद अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की। यह नहीं होना चाहिए। हर किसी को टीकाकरण अभियान में सरकार का साथ देना चाहिए। वैश्विक तौर पर हम इसलिए सुदृढ़ø हैं क्योंकि न केवल हमने टीका विकसित किया है वरन इसे उन मुल्कों को भी उपलब्ध कराया‚ जहां इसकी दरकार थी। हो सके तो सरकार नये सिरे से दिशा–निर्देश जारी करे। खासकर उन राज्यों के लिए तो जरूरी कदम जरूर उठाए जाने चाहिए जहां हालात ज्यादा संजीदा हैं। हर आने–जाने वाले पर नजर रखनी होगी। अभी बरती जाने वाली समझदारी आने वाले समय को परेशानी से मुक्त कर देगी।
भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. कुछ समय पहले तक 10,000 के आसपास पहुंच चुके मामले अब 18,000 के ऊपर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 18,599 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए है. इस दौरान, 97 मरीजों की खतरनाक वायरस की वजह से मौत हुई. ताजा आंकड़ों के बाद, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,12,29,398 पहुंच गए हैं जबकि अब तक कुल 1,57,853 लोगों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 14,278 मरीज़ कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक कुल 10882798 लोग कोरोना का मात देने में सफल रहे हैं, जिससे रिकवरी रेट 96.91 प्रतिशत हो गई है. दैनिक आधार, कोरोना के नए मामलों की तुलना में संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस की संख्या में वृद्धि हुई है. देश में एक्टिव केस बढ़कर 1,88,747 हो गए हैं यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
टेस्टिंग की बात की जाए तो, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, सात मार्च को 5,37,764 नूमनों को कोरोना टेस्ट किया गया. वहीं 7 मार्च तक देश में 22,19,68,271 सैंपलों की जांच की गई है.