भाजपा पहली बार जिला परिषद के चुनाव में अपना उम्मीदवार देगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ड़ॉ. संजय जायसवाल ने आज प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन के बाद अपने अध्यक्षीय भाषण में पार्टी उम्मीदवारों को जिला परिषद का चुनाव लड़़ाने की घोषणा की। इस मौके पर बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेन्द्र यादव‚ सह प्रभारी हरीश द्विवेदी‚ केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद‚ केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय‚ सांसद सुशील कुमार मोदी‚ प्रदेश संगठन के महामंत्री नागेन्द्र जी समेत प्रदेश भर से आए भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक की शुरूआत राजधानी के बेली रोड़ स्थित किसान पैलेस के ठाकुर प्रसाद सभागार में हुई। इस बैठक के अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ड़ॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने इस बार निर्णय लिया है कि वह जिला परिषद के चुनाव में किसी एक उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी । उन्होंने कहा कि इस बैठक में भविष्य की रूपरेखातय करने वाली कई योजनायें बननी हैं तथा साथ ही मार्ग में आने वाली बाधाओं के हल भी तलाशने हैं । उन्होंने कहा कि विहार विधानसभा चुनाव में हमारे घोषणा पत्र का पहला वादा था कि हम सभी को कोरोना टीका मुफ्त उपलब्ध करवायेंगें जिसे हमने पूरा कर लिया। सभी प्राइवेट अस्पतालों को भी मुफ्त टीकाकरण में ाशामल करने के लिए बिहार सरकार का ेधन्यवाद । यह नया भारत है‚ जो अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले न रुकेगा‚ न थकेगा और न डि़गेगा।
कार्यसमिति के पहले दिन भाजपा ने संगठन को धार देने के लिए नए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है जो आगामी चुनाव में भाजपा को फायदेमंद साबित हो सकती है। प्रदेश भाजपा ने ६ अप्रैल का पार्टी की स्थापना दिवस प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मनाने का निर्णय लिया है। ड़ा. जायसवाल ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ६ अप्रैल की तिथि हमारे लिए बेहद खास महत्व रखती है। १९८० मे इसी दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के रूप में राष्ट्रवाद के बीज का अंकुरण हुआ था जो आज विशाल बटवृक्ष बन पूरे देश को अपनी छांव में ले चुका है। इसी अधिवेशन में भाजपा के अटल जी ने कार्यकर्ताओंको संबोधित करते हुए कहा कि ‘ भाजपा का अध्यक्ष पद कोई अलंकार की वस्तु नहीं है‚ ये पद नहीं दायित्व है‚प्रतिष्ठा नहीं है परीक्षा है‚ ये सम्मान नहीं है चुनौती है। अटल जी के प्रथम बार प्रधानमंत्री बनने में यागेदान देने वाले यानी १९९६ के पूर्व के भाजपा कार्यकर्ताओं को यथोचित सम्मान देकर‚ उनके प्रतिअपनी श्रद्धा प्रकट किया जाएगा । इसके बाद १४ अप्रैल को अम्बेडकर जयंती है जिसे हमारी पार्टी हर वर्ष समरसता दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन प्रत्येक मंडल में हमें सभाओं काआयोजन करना है‚ जिसमें बाबा साहब को श्रद्धांलिअर्पित करने के साथ साथ उनके व्यक्तित्व‚ कृतित्व और भाजपा ारा उनका सम्मान बढाने के लिए किए गये कार्यों की चर्चा की जाएगी। प्रत्येक जिला में बाबा साहेब के सपनों के आधार पर हम बुद्धिजीवी सम्मेलन कराएंगे। ड़ा. जायसवाल ने कहा किअपने १९ लाख रोजगार वादे को पूरा करने के लिये हमने दो लक्ष्य रखें हैं। पहला कृषि और दूसरा कुटीर ‚ लघु एवं मध्यम उद्याोग। आज के राजनैतिक प्रस्ताव में भी हम इन्हीं दोनों की कार्ययोजना परचर्चा करने जा रहे हैं । बिहार में कुटीर लघु एवं मध्यम उद्योगों में १० लाख व्यक्तियों को रोजार देने की सम्भावनायें हैं । भाजपा ने इस बार निर्णय लिया है कि वह जिला परिषद के चुनाव में किसी एक उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी। उस उम्मीदवार का निर्णय जिले के कोर कमिटी के सहयो से प्रदेश करेगा । आप सबसे अनुरोध है कि जिला परिषद स्तर पर पार्टी की बैठक जिला कार्यसमिति के बाद होनी चाहिए ।
भंगेड़ी हैं, सदन में भांग खाकर आते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 9वें दिन बुधवार को सदन में खूब हंगामा हुआ। विधानसभा के बाहर पूर्व CM...