बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के लोगों को मंगलवार को 12 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी. नीतीश कुमार ने इन सभी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर पटना के अलग-अलग इलाकों के लिए रवाना किया और खुद भी इस बस में बैठ कर सीएम संवाद से विधानसभा तक कि यात्रा की. इस दौरान सीएम के साथ साथ दोनो उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.
इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन का इंतजार पिछले कई महीनों से किया जा रहा था. मंगलवार को नीतीश कुमार ने 12 इलेक्ट्रिक बसों के साथ-साथ अन्य 72 डीजल बसों को भी हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरीके से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की काफी जरूरत है. मैं पिछले 1 साल से खुद इलेक्ट्रिक कार का ही इस्तेमाल कर रहा हूं. नीतीश ने कहा कि 12 बसें आ गई हैं और कुल 25 बसें आनी हैं. इसी महीने में बाकी बसें भी आ जायेंगी.
नीतीश ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत जिस तरीके से लगातार बढ़ रही है ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रिक कार लोगों को राहत देगी. जल्द ही बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी जिससे बिहार के अन्य जिलों में भी बसों का परिचालन किया जा सके. सीएम ने कहा कि इसके लिए ड्राइवरों को भी विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का भी उद्घाटन किया. सीएम ने बिहटा परिवहन कार्यालय और प्रमाण केंद्र का निर्माण का शिलान्यास किया और कई जिलों में जिला परिवहन कार्यालय का उद्घाटन भी किया.
परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि आज 12 बसों से शुरुआत की गई है. यह बसें पटना के कई महत्वपूर्ण जगहों को एक दूसरे से जोड़ेगीं. इन बसों का परिचालन पटना रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा ,बेली रोड ,पीएमसीएच ,एनएमसीएच, एम्स, तक किया जाएगा साथ ही इलेक्ट्रिक बस पटना, मुजफ्फरपुर और पटना-राजगीर के लिए भी चलाई जाएंगी. एक बार चार्ज होने पर बस 250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जाम जैसी स्थिति में बस में चार्जिंग की समस्या न आए इसलिए पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर और राजगीर में भी चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया है.
बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य की जनता को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए कुल 70 बसों का शुभारंभ किया जा रहा है. इसमें 15 लग्जरी, 25 डीलक्स एवं 30 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन बिहार के 43 विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा है.
इन बसों का परिचालन शुरू हो जाने से राज्य के सभी 38 जिलों से राजधानी पटना की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. साथ ही जिला, प्रखंड मुख्यालय से राजधानी का सफर काफी आसान हो जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एवं तारकिशोर प्रसाद, भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी और परिवहन मंत्री शीला कुमारी उपस्थित रहेंगी.
उन्होंने बताया कि पटना नगर बस सेवा एवं बिहार के विभिन्न मार्गों पर मार्च के आखिरी सप्ताह तक कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन हेतु 9 मीटर के लंबाई वाले 15 इलेक्ट्रिक बस एवं 12 मीटर लंबाई के 10 इलेक्ट्रिक बसों की ओपेक्स माॅडल पर प्राप्ति की जा रही है. फिलहाल 12 बसें निगम को मिल गई हैं. इन बसों का परिचालन पटना-राजगीर, पटना- मुजफ्फरपुर एवं पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा. बाकी बसें 15 मार्च 2021 तक प्राप्त हो जाएंगी.
सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर , जबकि 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी. बसों के अंदर इमरजेंसी गेट एवं इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा उपलब्ध है. इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारी शरीफ में कुल 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 120 किलोवाट के 6 चार्जिंग प्वाइंट एवं 240 किलोवाट के दो चार्जिंग प्वाइंट हैं. प्रतिदिन रात में इलेक्ट्रिक बसें चार्ज किये जाने के बाद यहीं से खुलेगी.
इलेक्ट्रिक बसों की विशेषता
एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलेगी।
पूर्णतः प्रदूषण मुक्त
पूर्णतः वातानुकूलित
सीसीटीवी कैमरा (दो बस के अंदर और एक बाहर)
सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले
पैनिक बटन फैसिलिटी
बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा
पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम
इमरजेंसी बटन एवं एलार्म बेल
लग्जरी बस की विशेषताएं
पूर्णतः वातानुकूलित
टू बाय टू पुशबैक
सीसीटीवी
पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
डिस्प्ले बोर्ड
फायर फाइटिंग
इमरजेंसी गेट