शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मध्य‚ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति परीक्षा के आधार पर की जायेगी। इसके लिए नीति तैयार की जा रही है। प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति नहीं होती है। वरीय शिक्षकों को प्रभार देकर ही विद्यालय का संचालन किया जाता है। मंत्री विधान परिषद में शुक्रवार को कांग्रेस के ड़ॉ. मदन मोहन झा के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने सीपीआई के संजय कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि नाट्य एवं रंगमंच विषय के शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव विभाग के पास नहीं है। भाजपा के सुमन कुमार के अल्पसूचित का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी पंचायतों को एक–एक उच्च माध्यमिक विद्यालय से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शिक्षा मंत्री ने जदयू के संजीव कुमार सिंह के अल्पसूचित का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार कुल नामांकन अनुपात बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से प्रस्ताव आने के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीट बढ़ाई जाती है। २०१५ में २० फीसद सीटों की वृद्धि की गयी थी। उन्होंने कहा कि सीट बढाने के लिए जिस चीज की आवश्यकता होगी‚ उसका चेक लिस्ट बनाने का निर्देश विभाग को दिया गया है। उन्होंने कहा कि नवगठित पूर्णिया‚ मुंगेर और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की सीट निर्धारण के लिए विभाग में प्रक्रिया चल रही है। जदयू के संजीव श्याम सिंह के अल्पसूचित का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण का प्रस्ताव नहीं है। शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्र के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए नियमावली तैयार की जा रही है। पात्रता परीक्षा के आधार पर नियुक्ति की जायेगी।
उन्होंने कहा कि अंगीभूत महाविद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्षों के ३०० पद रिक्त हैं। मंत्री ने जदयू के संजीव श्याम सिंह के तारांकित का जवाब देते हुए कहा कि शिक्षकों को तीसरी प्रोन्नति में ६६०० रुपये ग्रेड़ पे देने के मामले की समीक्षा की जायेगी। कहा– इसके लिए बनायंी जा रही है नीति‚ नाट्य व रंगमंच विषय के शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव नहीं॥ पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए तैयार की जा रही है नियमावली‚ पात्रता परीक्षा के आधार पर होगी नियुक्ति
तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं लेकिन…………..
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन एक्टिव हो गया है. हाल ही आरजेडी कार्यालय में हुई बैठक में तेजस्वी यादव...