भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच अहम है. इंग्लैंड की पूरी टीम महज 48.4 ओवर खेल सकी. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन ने 3 और ईशांत शर्मा के खाते में एक विकेट आए. इंग्लैंड की ओर से क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच पिंक बॉल से डे नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह पहली बार है जब भारत और इंग्लैंड की टीमें गुलाबी गेंद से एक दूसरे से भिड़ रही है।
इससे पहले सीरीज में अबतक कुल दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले मैच में मेहमान इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को पटखनी देकर 1-1 से सीरीज को बराबर कर दिया है।
ऐसे में सीरीज का यह तीसरा मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी दोनों टीमें इस मैच में अपना पूरा दमखम लगाने को तैयार है। इस तरह देखा जाए तो सीरीज का यह तीसरा मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।