दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा. बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोटेरा स्टेडियम के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ नाम की घोषणा की. इस मैदान पर आज भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जाना है. अमित शाह ने इस स्टेडियम के उद्घाटन पर कहा कि अगले 6 महीने में यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा. यहां ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन किया जा सकेगा.
अमित शाह ने कहा कि इस स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के सीएम रहते जो सपना देखा था वह आज पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना के तहत इसी विजन को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में अमित शाह ने ऐलान किया कि 600 स्कूलों को भी इस स्टेडियम से जोड़ा जाएगा. इतना ही नहीं स्टेडियम के पास जो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है उसमें करीब 20 स्टेडियम होंगे जिनमें अलग-अलग स्पोर्ट्स की सुविधा मिलेगी.
ये होंगी सुविधाएं
रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैदान को बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये लगे हैं. इस स्टेडियम में पहले भी मैच हुए, लेकिन गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने इस स्टेडियम को नया रूप दिया है जिसके बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है. इस स्टेडियम में 1,32,000 दर्शक बैठकर क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं. नए मोटेरा स्टेडियम में 75 कॉरपोरेट बॉक्स हैं और एक कॉरपोरेट बॉक्स की क्षमता 25 लोगों की है. पाकिर्ंग के मामले में भी इस स्टेडियम में किसी तरह की कमी नहीं रखी गई है. 10,000 दो पहिया वाहनों के अलावा 3000 कार इस स्टेडियम में पार्क की जा सकती हैं. स्टेडियम में क्लबहाउस भी है जिसमें 55 कमरे बने हुए हैं. इसमें इनडोर और आउटडोर स्पोर्टस फैसेलिटी, रेस्टोरेंट्स, ओलम्पिक साइज स्विमिंग पूल, जिम, पार्टी एरिया भी है. यह स्टेडियम सिर्फ क्रिकेट की सुविधाएं ही मुहैया नहीं कराता बल्कि इसमें फुटबाल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, मुक्केबाजी, टेनिस, रनिंग ट्रैक आदि अकादमियों की भी व्यवस्था है.
प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर स्टेडियम का नामकरण किए जाने पर विपक्षी दल केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने स्टेडियम के नाम को लेकर सरकार की निंदा की है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि देश के बड़े नेताओं के नाम पर खेल परिसरों का नामकरण हुआ है।
कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम पर देश में अधिकतर खेल परिसरों के नाम है, अधिकतर खेल परिसों के नाम गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर रखे गए हैं। देश में ऐसे कुल 23 खेल परिसर हैं जिनके नाम गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर है जिनमें सबसे अधिक 12 खेल परिसर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर हैं और 6 खेल परिसर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और 4 परिसर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर है, एक परिसर का नाम गांधी स्टेडियम है।
गांधी नेहरू परिवार के नाम पर बने देश में 23 खेल परिसर
1. इंदिरा गांधी खेल परिसर, दिल्ली
2. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली
3. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली
4. राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, बवाना
5. राजीव गांधी राष्ट्रीय फुटबॉल अकादमी, हरियाणा
6. राजीव गांधी एसी स्टेडियम, विशाखापत्तनम
7. राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, पुडुचेरी
8. राजीव गांधी स्टेडियम, नाहरगुन, ईटानगर
9. राजीव गांधी बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम, कोचीन
10. राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, कदवंतरा, एर्नाकुलम
11. राजीव गांधी खेल परिसर, सिंघू
12. राजीव गांधी मेमोरियल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गुवाहाटी
13. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
14. राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, कोचीन
15. इंदिरा गांधी स्टेडियम, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
16. इंदिरा गांधी स्टेडियम, ऊना, हिमाचल प्रदेश
17. इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम, विशाखापत्तनम
18. इंदिरा गांधी स्टेडियम, देवगढ़, राजस्थान
19. गांधी स्टेडियम, बोलंगीर, उड़ीसा
20. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कोयंबटूर
21. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
22. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
23. नेहरू स्टेडियम (क्रिकेट), पुणे
गांधी नेहरू परिवार के नाम खेल टूर्नामेंट
1. राजीव गांधी गोल्ड कप कबड्डी टूर्नामेंट
2. राजीव गांधी सदभावना रन
3. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट
4. राजीव गांधी बोट रेस, केरल
5. राजीव गांधी मेमोरियल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप
6. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप, चंडीगढ़
7. राजीव गांधी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट
8. राजीव गांधी मेमोरियल ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट
9. दिल्ली राज्य द्वारा आयोजित ऑल इंडिया राजीव गांधी बास्केटबॉल (गर्ल्स) टूर्नामेंट
10. दिल्ली राज्य द्वारा आयोजित ऑल इंडिया राजीव गांधी रेसलिंग गोल्ड कप
11. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय आमंत्रण गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट, जमशेदपुर
12. राजीव गांधी मिनी ओलंपिक, मुंबई
13. इंदिरा गांधी गोल्ड कप टूर्नामेंट
14. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट
15. इंदिरा गांधी बोट रेस, कोच्चि
16. जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण कप फुटबॉल टूर्नामेंट
17. जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट
इतना ही नहीं, देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है।