बिहार विधान सभा के बजट सत्र के राज्यपाल के अभिभाषण पर हुए वाद–विवाद के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाम दलों के विधायकों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भडक गए। उन्होंने कहा कि पहली बार १२ सीट मिली है। गलत काम मत कीजिए। इसके बाद विपक्ष के सभी सदस्य फिर से हंगामा करते हुए वॉकआउट कर गए। नीतीश कुमार ने विपक्ष के सदस्यों पर तंज कसते हुए कहा कि आप यहां से जाइए। लेकिन बाहर जाकर सुन लीजिएगा। विधानसभा में ही भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने सदन के सदस्यों से भी मास्क पहनने की अपील की। नीतीश कुमार की अपील के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मास्क पहना। वहीं‚ भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह भी मास्क लगाते नजर आईं। ओवैसी की पार्टी के विधायक अख्तरुल इमान की मांग पर जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्णिया को राजधानी बनाने की बात मत कीजिये‚ यह नहीं हो सकता है। यह अनावश्यक और बेकार की मांग है। मेरे बाद यह हो सकता है‚ मैं तो कभी नहीं करूंगा। वहीं‚ उन्होंने प्रदेश में विकास का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में भूख से कोई नहीं मर रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी आज कोई भी किसी को खिला सकता है। अब बिहार की सडकें ऐसी होगी कि किसी भी कोने से लोग ५ घंटे के अंदर पटना पहुंच जाएंगे। पहले ६ घंटे का लIय पूरा कर लिया गया है॥। कोरोना की चर्चा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि इसको लेकर बिहार ने काफी अच्छा काम किया है। पूरे देश की तुलना में बिहार ने काफी अच्छा काम किया। सबसे अधिक कोरोना जांच हुई है। इस पर जब विपक्ष ने सवाल किया तो सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी बात सुन लीजिए मानना होगा मानियेगा‚ नहीं मानना होगा मत मानियेगा। जांच के बारे में कोई शिकायत आ गई तो पूरा गडबड है। मोबाइल नंबर ०००० आ गया तो गडबड है। सबके पास मोबाइल नहीं होता इसीलिए ०००० दिया गया। जहां गडबडी हुई वहां पर कार्रवाई भी हुई है। कहिए तो बता देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश को तेजस्वी यादव ने जब टोका तो कहा कि हमारी बात सुन लीजिए‚ बीच में नहीं टोकिये‚ हम आपको टोके थे हम हीं सभी दिन काम करेंग‚े लेकिन कोरोना जांच की रिपोर्ट हम हर दिन देखते हैं। सीएम नीतीश ने तेजस्वी को कहा कि आप कहिएगा और यहां रहिएगा तो सब बता देंगे। सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव के कोरोना को लेकर विस कमेटी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कुछ दिन बाद ही चुनाव आ गया तो कमेटी कहां से बनती ॽ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहेंगे कि सबलोग वैक्सीन ले लें। लेकिन हमारे कई साथी नहीं लगाना चाहते‚ अब क्या कहिएगा उनको। सीएम नीतीश के बयान पर सदन में सदस्यों ने टोका और कहा कि अभी वैक्सीन कहां लग रहा है सदस्यों के टोकने के बाद सीएम नीतीश को अहसास हुआ कि गलती बोल दिए। इसके बाद उन्होंने सुधार किया और कहा कि हां‚ मास्क लगायें। उन्होंने कहा कि कहा कि कुछ विधायक मास्क नहीं लगाना चाहते। हम तो चाहेंगे कि सबलोग मास्क लगातार लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनायें। सीएम नीतीश के इस बयान के बाद माननीय सदस्य दनादन मास्क लगाने लगे। विधानसभा अध्यक्ष भी मास्क नहीं लगाये हुए थे‚ वे भी मास्क लगाने लगे। ॥ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सदन में बोल रहे थे तो तेजस्वी के टोकने पर सीएम नीतीश ने कहा कि जिस समय हम उधर थे तब आप गोद में थे। गोद में थे तो क्या समझते। जब तेजस्वी ने फिर से सवाल उठाया तो सीएम नीतीश ने कहा कि तुमको हम गोद में नहीं उठाये हैं‚ हमारी बात सुनिये आगे काम आयेगा। सिर्फ हो–हो करने से कुछ होगा क्या। हम एक–एक सवाल का जवाब देंगे।
भंगेड़ी हैं, सदन में भांग खाकर आते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 9वें दिन बुधवार को सदन में खूब हंगामा हुआ। विधानसभा के बाहर पूर्व CM...