बिहार विधानसभा में आज धान अधिप्राप्ति और किसानों के मुद्े पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्यों ने शोरगुल तथा नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया। विधानसभा में मंगलवार को भोजनावकाश से पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुधाकर सिंह और अन्य की ध्यानाकर्षण सूचना के जवाब के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ ही विपक्ष के अन्य सदस्यों ने धान अधिप्राप्ति के लिए तय समय सीमा को किसानों के हित में आगे बढÃाने की मांग की । ॥ इस पर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया कि बिहार में २१ फरवरी तक ३५.५ लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदारी हुई है। यह अब तक की सबसे ज्यादा खरीद है। लिहाजा अब धान खरीद की तारीख बढाए जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वास्तविक किसानों के पास अब धान नहीं है। ऐसे में मिलर और बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए तारीख नहीं बढाई जा सकती है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर कहा कि सरकार अब और धान नहीं खरीद सकती इसलिए यह फैसला लिया गया है। इस मामले में सरकार का रवैया ठीक नहीं है। इससे पहले राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने धान खरीद की तारीख २५ मार्च तक बढाने की मांग की थी। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायक शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए।
जमीन सर्वे को लेकर बड़ा ऐलान , रैयतों को दिया जाएगा 3 महीने का समय
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बिहार में जमीन सर्वे को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने...