बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार पर प्रहार करते हुए मंगलवार को दावा किया कि लालू प्रसाद के १५ साल के शासन की तुलना में राजग के कार्यकाल में अपराध दोगुना हो गया है। बिहार विधानमंड़ल के बजट सत्र के पहले दिन १९ फरवरी को आयोजित विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र में राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण हुआ था जिस पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर मंगलवार को हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी यादव ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने जब सत्ता छोड़़ी‚ उस समय प्रदेश में संोय अपराधों की संख्या ९७‚८५० थी‚ जो राजग के शासनकाल के दौरान (वर्ष २०१८ में) बढकर १‚९६‚९११ हो गए‚ इस प्रकार संोय अपराधों की संख्या में १०१.२ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के शासन को ‘जंगल राज’ के रूप में प्रचारित किया गया‚ पर आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि किसका शासन ‘जंगल राज’ रहा ॽ तेजस्वी ने अपने संबोधन में १९९० से २००५ के बीच लालू प्रसाद के १५ साल के शासन काल के और उसके बाद के १३ वर्षों के राजग शासन काल से संबंधित एनसीआरबी के आंकड़े पेश किए। उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद ने राज्य की बागड़ोर संभाली तो वर्ष १९९० में संोय अपराधों की संख्या १‚२४‚४१४ थी और यह संख्या घटकर १‚१५‚५९८ रह गई थी। राजद नेता ने कहा कि बिहार देश में अपराध के मामले में वर्ष २००० में २३ स्थान पर था और २००५ में लालू प्रसाद के सत्ता छोड़़ने के समय यह संख्या और घटकर ९७‚८५० हो गई लेकिन २०१० में मामलों की संख्या बढ़कर १‚२७‚४५३ हो गई तथा २०१५ और २०१८ में यह संख्या क्रमशः बढकर १‚७६‚००० और १‚९६‚९११ हो गयी। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि लालू प्रसाद के खिलाफ जंगल राज का झूठा प्रचार शुरू किया गया जबकि आंकड़े कुछ और ही दर्शातें है। ऐसे में किसके शासन को ‘जंगल राज’ कहा जा सकता है ॽ तेजस्वी ने कहा कि अविभाजित बिहार‚ जिसमें ५४ जिले थे‚ अपराध के मामले कम थे और बंटे हुए बिहार जिसमें केवल अब ३८ जिले हैं‚ नीतीश कुमार सरकार के आंकड़ों को दर्शाते हैं। ॥ वर्ष २०१५ के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार द्वारा भाजपा का नामांकरण ‘ बड़़का झुाठा पार्टी’ किए जाने को याद करते हुए तेजस्वी ने कटाक्ष किया कि वे अब भाजपा की ‘ स्टेपनी‚ कठपुतली’ बन गए हैं और उस दल की ‘ अनुकम्पा’ पर मुख्यमंत्री बने हैं।
भंगेड़ी हैं, सदन में भांग खाकर आते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 9वें दिन बुधवार को सदन में खूब हंगामा हुआ। विधानसभा के बाहर पूर्व CM...