स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे़य ने मंगलवार को विधान परिषद में अवगत कराया कि फिलहाल विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के ३७०६ एवं सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के २६३२ पद यानी कुल ६३३८ पद रिक्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी जा चुकी है। श्री पाण्डे़य आज रामबली सिंह के प्रश्न के जवाब में सदन को जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में वर्ष २०२० में माह जुलाई से सितम्बर तक कुल ९२९ विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी एवं ३१८६ सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति कर विभिन्न स्वासथ्य संस्थानों में पदस्थापित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि स्टाफ नर्स ग्रेड़ ए के रिक्त पदों की संख्या ९१३० के लिए चयन के लिए अधियाचना तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है। आयोग द्वारा अभी तक ५०९७ नर्स ग्रेड़ ए की अनुशंसा प्राप्त हुई है‚ जिनका पदस्थापन विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में किया गया है।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एएनएम के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जिला से रोस्टर की कार्रवाई की जा रही है। राज्य के पारामेडि़कल अर्थात फार्मासिस्ट के १५३९‚ शल्य कक्ष सहायक के १०९६‚ इसीजी टेक्नीशियन के १६३ तथा एक्सरे टेकनिशियन के ८०३ रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गई है। स्टाफ नर्स ग्रेड़ ए के रिक्त पदों की संख्या ९१३० के लिए चयन के लिए अधियाचना तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है
जन आंदोलन का रूप ले रहा एक राष्ट्र एक चुनाव का मुद्दा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच एक राष्ट्र एक चुनाव का मुद्ा...