दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने सुसाइड कर लिया है. मुंबई के होटल सी ग्रीन मरीन में उन्होंने सुसाइड कर लिया. एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है जो गुजराती भाषा में लिखी हुई है. वे इस लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद थे.
मोहन डेलकर को जानें
मोहन डेलकर की उम्र 58 साल थी. साल 1989 में वे दादर और नागर लोकसभा क्षेत्र से जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने ट्रेड यूनियन नेता के तौर पर थी. वे कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ चुके थे. बाद में उन्होंने भारतीय नवशक्ति पार्टी (बीएनपी) का गठन किया था.