केंद्र सरकार ने बिहार को पिछले साल आयी बाढ़ के दौरान हुए नुकसान की भरपायी के लिए 1255.27 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने 2020 में प्राकृतिक आपदाओं और कीट हमलों से प्रभावित पांच राज्यों के लिए करीब 3,113 करोड़ रुपये की राशि शनिवार को मंजूर की.
गृह मंत्रालय ने बताया कि इन राज्योें में बिहार भी शामिल है. बिहार को दक्षिण-पश्चिम माॅनसून के दौरान बाढ़ से प्रभावित होने के कारण सबसे अधिक 1,255.27 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की गयी है. बिहार के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और मध्य प्रदेश को भी सहायता मंजूर की गयी है.
आंध्र प्रदेश को 280.78 करोड़, तमिलनाडु को चक्रवात ‘निवार’ से प्रभावित होने के कारण 63.14 करोड़ रुपये और ‘बुरेवी’ से प्रभावित होने के कारण 223.77 करोड़ रुपये मुहैया कराये जायेंगे. इस तरह तमिलनाडु को कुल 286.91 करोड़ रुपये दिये जायेंगे.
पुडुचेरी को ‘निवार’ से प्रभावित होने के कारण 9.91 करोड़ रुपये और मध्यप्रदेश को खरीफ के मौसम में हुए कीट हमले के कारण 1,280.18 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. गृह मंत्री ने अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी देते समय कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इन प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले आंध्र प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और मध्य प्रदेश के लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने 2020-21 के दौरान 28 राज्यों के लिए राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन निधि से 19,036.43 करोड़ रुपये और एनडीआरएमएफ से 11 राज्यों के लिए 4,409.71 करोड़ रुपये जारी किये हैं.
गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय समिति की बैठक में बाढ‚ चक्रवाती तूफान और कीटों के हमलों से प्रभावित आन्ध्र प्रदेश‚ बिहार‚ तमिलनाडु‚ पुड्डुचेरि और मध्य प्रदेश के लिए 3113. 05 करोड़ रुपये की सहायता राशि को मंजूरी दी है। यह राशि राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन कोष से दी जायेगी। इसमें से बाढ से प्रभावित आन्ध्र प्रदेश को 280.78‚ बाढ से प्रभावित बिहार को 1255.27 करोड़‚ चक्रवाती तूफान निवार और ब्रुेवी से प्रभावित तमिलनाडु को 286 करोड़‚ चक्रवाती तूफान निवार से प्रभावित पुड्डुचेरि को 9.91 करोड़ और कीटों के फसलों पर हमले से प्रभावित मध्य प्रदेश को 1280 करोड़ रुपये की राशि दी जायेगी। केन्द्र सरकार ने इन राज्यों में नुकसान *का आकलन करने के लिए भेजे गये केंद्रीय दलों की रिपोर्ट के आधार पर यह राशि मंजूर की है। वित्त वर्ष २०२०–२१ के दौरान केंद्र सरकार ने २८ राज्यों को राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष से १९०३६. ४३ करोड़ तथा राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन कोष से ११ राज्यों को ४४०९.७१ रुपये की राशि जारी की है।