पटना- बिहार के पटना में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक ( (बिहार) ) देवश लाल का कल देर रात पटना के एक अस्पताल में ह्रदय आघात से निधन हो गया है ।
51 वर्षीय देवेश लाल रिजर्व बैंक पटना के क्षेत्रीय निदेशक के पद पर 3 सितंबर 2019 को नियुक्त हुए थे । इसके पहले वे आरबीआई केंद्रीय कार्यालय मुंबई में उपभोक्ता शिक्षण और संरक्षण विभाग में महाप्रबंधक के रूप में पदस्थापित थे। देवघर के मूल निवासी देवेश लाल को आरबीआई की गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप के तहत अमेरिका में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पटना क्षेत्रीय कार्यालय का कार्यभार दिया गया था।
उनके निधन से आज बैंक बंद है । बैंक परिसर के पास कुछ सूत्रों के अनुसार अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान देवश लाल पिछले कुछ दिनों से तनाव में रहा करते थे । सीधे तौर पर तनाव का कारण ज्ञात नही होने की बात भी कुछ लोगो के द्वारा बताई गई । एक कर्मी ने बताया कि सम्भतः मानसिक तनाव के कारण वे कल दफ्तर भी नही आये थे । उनके निधन से बैंक के कर्मियों में खासा रोष देखा जा रहा है । नाम गुप्त रखने के शर्त पर बैंक के एक कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से दैनिक कार्यो में कई प्रकार के बदलाव देखे गए है । इसमे खास तौर पर बैंक के रखरखाव , मर्मतकर्ताओ और छोटे छोटे पुराने अधिकृत ठीकेदारों के स्थान पर बिना संविदा के नए संस्थानों को कार्य देना शामिल है । इस बदलाव में अहम भूमिका निभाने वाले सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार की कार्यप्रणाली भी अहम किरदार निभा रही थी । अक्सर सुरक्षा अधिकारी के द्वारा ठीकेदारों को उनके मजदूरों को भयादोहन करना , उनको प्रताड़ित करना , उन्हें बलपूर्वक परिसर में नही घुसने का फरमान जारी करना , उनके पास को निरस्त कर उन्हें बिना वजह चारिर्त्रिक दोष लगा कर मानसिक प्रताड़ित करना दिनचर्या में शामिल हो गया था । इसकी शिकायते भी बार बार उच्च अधिकारियों तक पहुचने से
रहते थे देवश लाल ।
शारिरिक रूप से स्वस्थ मृदुलभाषी और सदा प्रश्नचित रहने वाले लाल खेल से लेकर हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभाते थे । एक सप्ताह पूर्व पटना में आयोजित एक सद्भावना क्रिकेट मैच में खेलते हुए बॉलिंग बैटिंग भी किये थे । बैंक के कर्मियों ने बताया कि वे परसो तक दफ्तर आये । कल सुबह तबियत ठीक नही रहने के कारण कार्यालय नही आ सके थे । कल ही उन्हें पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ देर रात उनका निधन हो गया ।
देवश लाल अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए है । उनकी पत्नी भी भारतीय रिजर्व बैंक की मुम्बई शाखा में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थापित है । पटना में वे बैंक रोड स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के वरीय आवासीय आवास परिसर के दूसरे तल पर रहते थे । पिछले दस दिनों से उनकी पत्नी और बेटियां भी यहाँ उनके साथ आ कर रही थी । अचानक हुई ऐसी अप्रत्याशित घटना से बैंक कर्मी से लेकर सभी जानने वाले अचंभित है ।