भारत में गैस यूटिलिटी सेक्टर में भारत की अग्रणी निजी कंपनियों में से एक, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (“एटीजीएल”) ने आज 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही के लिए वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन की घोषणा की।
30 सितम्बर 20 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान, कंपनी को वित्त वर्ष 2008-09 से संबंधित गैस कनेक्शन आय पर सेवा कर देयता के संबंध में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय से 28 अगस्त 2020का एक आदेश प्राप्त हुआ।
कंपनी के तिमाही परिणाम पर टिप्पणी करते हुए, श्री गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुपने कहा कि “मैं अदाणी और टोटल के संयुक्त तालमेल के कारण हासिल की गई प्रगति का गवाह रहा हूं। हमारी सामूहिक ताकत गैस आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी। हम एक सतत भविष्य के निर्माण करने की अपनी दृष्टि के अनुरूप देश भर में इस स्वच्छ ईंधन को ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अदाणी टोटल गैस के सीईओ श्री सुरेश पी. मंगलानी ने कहा कि “दोनों प्रोमोटर पार्टनरों की प्रबल रुचि को दर्शाने के लिए कंपनी का नाम बदलकर“अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ”(एटीजीएल) कर दिया गया है। कंपनी ने जारी वैश्विक महामारी के बावजूद मजबूत भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास करने के साथ अब तक के उच्चतम वित्तीय प्रदर्शन वाली लगातार दूसरी तिमाही दर्ज की है। हम फास्ट ट्रैक मोड पर सीजीडी इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की रणनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। हम समाज को लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं कि लोग अपने वाहनों को पर्यावरण-अनुकूल सीएनजी में बदलें और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में योगदान दें।”
वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही की परिचालन विशेषताएं (स्टैंडअलोन):
सीएनजी और पीएनजी की संयुक्त वॉल्यूम वित्त वर्ष 20 की तीसरी तिमाही के 154 एमएमएससीएम के मुकाबले 153 एमएमएससीएम रही
वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 17% की रिकवरी दिखाते हुए, वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाहीके 1.43 एमएमएससीएमडी की औसत वॉल्यूम की तुलना में वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही में औसत वॉल्यूम बढ़कर 1.67 एमएमएससीएमडीहो गई।
सीएनजी स्टेशन बढ़कर 151हो गये, 17 नए सीएनजी स्टेशनों को क्वार्टर के दौरान कमीशन किया गया
पीएनजी होम कनेक्शन बढ़कर 4.57 लाख हो गये (वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही में 10,346 नये कनेक्शन जोड़े गये)
कमर्शियल और औद्योगिक कनेक्शन अब बढ़कर 4,737 हो गये हैं
वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही की वित्तीय विशेषताएं (स्टैंडअलोन):
परिचालन से प्राप्त राजस्व वित्त वर्ष 20 की तीसरी तिमाही के 519 करोड़ रुपये के मुकाबले 522 करोड़ रुपये रहा
वित्त वर्ष 20 की तीसरी तिमाही की ईबीआईडीटीए 166 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही में 33% वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर 222 करोड़ रुपये हो गया है
वित्त वर्ष 20 की तीसरी तिमाही 144 करोड़ रुपये के मुकाबले, असाधारण वस्तुओं के लिए पीबीटी वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही में 36% वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर 195 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 20 की तीसरी तिमाही के 114 करोड़ रुपये के मुकाबले पीएटी वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाहीमें 27% वर्ष-दर-वर्षबढ़कर146 करोड़ रुपये हो गया
अन्य मुख्य विशेषताएं:
जनवरी 2021 में, कंपनी ने प्रति दिन 2 मिलियन गैस वॉल्यूम बिक्री (2 एमएमएससीएमडी)के प्रमुख पड़ाव को पार कर लिया
01 जनवरी 2021से प्रभावी, कंपनी का नाम अदाणी गैस लिमिटेड से बदलकर अदाणी टोटल गैस लिमिटेड कर दिया गया
21 जनवरी 2021 को, कंपनी ने भारत के पहले पूर्ण स्वचालित गैस एक्सचेंज, जिसका नाम इंडियन गैस एक्सचेंज लिमिटेड (आईजीएक्स)है, के 5%हिस्से का अधिग्रहण किया है
अदाणी टोटल गैस के बारे में
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क विकसित करने वाली भारत की अग्रणी प्राइवेट कंपनियों में से एक है, जो औद्योगिक, कमर्शियल, घरेलू (आवासीय) ग्राहकों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की, और परिवहन क्षेत्र में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की आपूर्ति करती है। भारत के 8% आबादी वाले, 38 भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) के लिए अपने गैस वितरण के अधिकार-पत्र को पूरा करते हुए, एजीएल अपने एनर्जी मिक्स में प्राकृतिक (नेचुरल) गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के देश के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन 38 जीए में से 19 का प्रबंधन एटीजीएल द्वारा किया जाता है और बाकी का प्रबंधन इंडियन ऑयल-अदाणी गैस प्राइवेट लिमिटेड (आईओएजीपीएल) द्वारा किया जाता है, जो अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच 50:50 का संयुक्त उपक्रम है।