केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच संसद का बजट सत्र चल रहा है. आज संसद के सत्र का 5वां दिन है. किसान के मसले को लेकर बीते दिन संसद में जमकर हंगामा देखने को मिला. पिछले साल सितंबर में लागू तीन कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ अपनी नारेबाजी की. आज भी संसद में तीन नए कृषि कानूनों व किसानों के मौजूदा आंदोलन पर भी चर्चा की जा सकती है.
गृह राज्य मंत्री जी.किशन रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) अध्यादेश, 2021 को बदलने के लिए राज्यसभा में विधेयक पेश किया।
संसद का बजट सत्र जारी है। किसान आंदोलन की लड़ाई अब सड़क से उठकर संसद तक पहुंच चुकी है। बुधवार को संसद सत्र के दौरान नए कृषि कानूनों को लेकर संसद के दोनों सदनो में जमकर हंगामा हुआ। माना जा रहा है कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर संसद का सत्र आज भी हंगामेदार रह सकता है।
बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने के बाद दूसरे दिन बजट पेश करने के दौरान भी विपक्षी दलों ने सदन में नारे लगाए। विपक्ष ने विरोध का सिलसिला आज तीसरे दिन भी कायम रखा है। अब आज चौथे दिन भी विपक्षी दल संसद में किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।
किसान आंदोलन को लेकर जारी हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह आज संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर संशोधन विधेयक (J&K अमेंडमेंट बिल) पेश कर सकते हैं। विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को तीन बार स्थगित करनी पड़ी थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज क्या होता है।