देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जांच के दौरान पुलिस को बड़े सबूत मिले हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को धमाके के बाद घटनास्थल पर जाने वाले 2 संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है. इसके अलावा मौके से एक लिफाफा भी बरामद हुआ है, जिसमें इजरायल के बारे में लिखा है.
कैब ड्राइवर से दिल्ली पुलिस की पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ब्लास्ट के बाद दो संदिग्ध घटनास्थल पर कैब से उतरकर गए थे. दिल्ली पुलिस ने उस कैब की पहचान कर ली है. पुलिस इस वक्त उस कैब ड्राइवर से पूछताछ करके दोनों संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.
दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट साइट से सबूत जुटाने के बाद रवाना हुई। pic.twitter.com/Pg7Jm54de7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
दिल्ली पुलिस ने बरामद किया दुपट्टा
जान लें कि दिल्ली पुलिस ने इजरायल के दूतावास के पास धमाके वाली जगह से एक जला हुआ दुप्पटा भी बरामद किया. उसकी भी जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इजरायल के दूतावास के पास हुए धमाके की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुंबई में सरकारी दफ्तरों, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है.
गृह मंत्री की खुफिया एजेंसियों के साथ मीटिंग
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह ने खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया कि आरोपियों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस की मदद करें और जल्द से जल्द मामले को सुलझाएं.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा रद्द कर दिया गया है। फिलहाल अमित शाह का दौरा किन कारणों से रद्द किया गया है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। बता दें कि, दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए IED बम ब्लास्ट के बाद से गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर बनाए हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली हिंसा और इजरायल दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की घटना से उपजे माहौल को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा फिलहाल टाल दिया है। सूत्रों का कहना है कि राजधानी के हालात को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह का यहां होना जरूरी है। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ”शाह आज या शनिवार को नहीं आ रहे हैं। उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई है। अगली तारीखों के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।”
अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद गृहमंत्री दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। सिंघू बॉर्डर पर आज स्थानीय लोगों और किसानों के बीच झड़प हो गई, इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शुक्रवार शाम नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास एक विस्फोट होने के बाद यह फैसला लिया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने नई दिल्ली में हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार रात यहां पहुंचने वाले थे। राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के अंदर बढ़ती बगावत के बीच शाह की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। उल्लेखनीय है कि राज्य में कई मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के विधायक अपनी पार्टी तथा राज्य सरकार के कामकाज के खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं। इस बीच, ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके एवं तृणमूल कांग्रेस विधायक राजीब बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित विधायक बैशाली डालमिया और उत्तरपारा विधायक प्रबीर घोषाल भी शाह की यात्रा के दौरान भगवा पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
राजधानी में इजरायली दूतावास के पास विस्फोट के बाद एहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारत ने इजरायल के राजयनिकों को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया है. इसी बीच भारत में इजरायल के राजदूत डॉ रॉन मलका का कहना है कि इस धमाके से भारत और इजरायल के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
डॉ रॉन मलका ने कहा, ‘कल हुए बम धमाके से साफ है कि निशाने पर इजराइली दूतावास ही था. मगर संतोष है कि दूतावास या हमारे किसी कर्मचारी को कुछ नहीं हुआ. इस मामले की जांच अभी शुरुआती दौर में है. ऐसे में यह बताना जल्दबाजी होगा कि इसके पीछे कौन है. लेकिन सभी पहलुओं की जांच होगी. इसमें हम भी भारतीय जांच अधिकारियों के संपर्क में हैं. जरूरत पड़ने पर इजराइली जांच एजेंसियों का शामिल होना भी हमारे आपसी सहयोग का ही हिस्सा है.’
हमें पूरा भरोसा है कि भारतीय अधिकारी भारत में इजराइल के प्रतिनिधियों की रक्षा करने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी वो कदम उठाएंगे और इसके लिए जो लोग ज़िम्मेदार है उन्हें ढूढेंगे: इजरायल के राजदूत रॉन मलका pic.twitter.com/VY9wP6LV9k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
“दोनों देशों के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा”
इजरायली दूत ने आगे कहा, ‘यह हमला ऐसे वक्त पर किया गया जब दोनों देश अपने पूर्ण राजनयिक सम्बंधों की 29वीं सालगिरह मना रहे थे. स्पष्ट है कि इसको निशाना बनाते हुए संदेश देने की कोशिश की गई. लेकिन इससे दोनों देशों के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बल्कि हमारे संबंध और सहयोग इससे और अधिक ताकतवर बनकर उभरेंगे.’
इजरायली राजदूत ने भारत पर भरोसा जताते हुए कहा, ‘हमारा भारत की तरफ से दी जा रही सुरक्षा पर पूरा भरोसा है. उम्मीद है कि इस घटना और उसके पीछे काम करने वाले लोगों का भी जल्द पता लगेगा. जो लिफाफा मिला है या धमाके की जगह से जो भी निशान मिले हैं. वो सभी जांच का हिस्सा हैं. उन सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है.’
स्पेशल सेल का इजराइली दूतावास के निकट दौरा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सुबह इजराइली दूतावास के निकट उस स्थल का दौरा किया, जहां आईईडी विस्फोट हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि दल विस्फोट की जांच कर रहा है और इस संबंधी सबूत एकत्र कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा मिला है.
धमाका उस समय समय हुआ, जब वहां से कुछ किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला ‘बीटिंग रीट्रिट’ कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे.