बिहार में क्लास 8वीं तक के स्कूल खोलने की हरी झंडी नीतीश सरकार ने दे दी है. स्कूलों में आठ फरवरी से कक्षा छह और उसके आगे की पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. स्कूलों को खोला जायेगा और शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति भी रहेगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में स्कूलों के नीचे की कक्षाओं को खोलने के संबंध में निर्णय लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस ग्रुप की एक बैठक हुई, जिसमेंं फैसला किया गया कि राज्य कक्षा 6 से लेकर 8 तक की स्कूल खोले जाएंगे. राज्य में कोरोना नियमोंं के पालन के साथ ही स्कूल खोले जा सकते हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आठ फरवरी से खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आठ फरवरी से कक्षा छह, सात और कक्षा आठ को खोलने निर्णय लिया गया है.
जनवरी में खुले थे 10वीं और 12वीं के स्कूल- बताते चलें कि बिहार में कोरोना महामारी को देखते हुए बीते 5 जनवरी से राज्य के 9वीं से 10वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे. हालांकि इसमें कुछ नियमों को जोड़ा गया था. एक क्लास में 50 फीसदी उपस्थिति का ही नियम अनिवार्य बनाया गया है. वहीं 8वीं तक के स्कूल का गाइडलाइंस अभी जारी नहीं किया गया है.