किसान आंदोलन की गूंज से बिहार की सियासत में भी हलचल है. दरअसल बिहार में आरजेडी की ओर से शहीद दिवस पर किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाना है. ऐसे में पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को जोर शोर से इसके लिए तैयारी करने के लिए पहले ही कह चुकी है.
हालांकि, बीती रात दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन में जो कुछ हुआ उसे लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई में आरजेडी मज़बूती से किसानों के पक्ष में खड़ी है. सरकार बाप-बेटों अर्थात जवानों और किसानों को आपस में भिड़ाकर उनका नुक़सान और अपने फंडदाताओं को फ़ायदा पहुंचा रही है. अन्नदाताओं पर सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं.
मानव श्रंखला को लेकर जेडीयू ने किया पलटवार
वहीं किसान आंदोलन के समर्थन में आरजेडी की मानव श्रंखला को लेकर जेडीयू ने पलटवार किया है. पार्टी के नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि पॉलिटिकल टूरिस्ट तेजस्वी यादव का नया राजनीतिक शिगूफा गैर सामाजिक मुद्दों पर मानव श्रृंखला का प्रपंच. खैर ये बताईए कि बेऊर से तिहाड़ तक न्यायिक प्रवास पर विराजमान राजद के रत्नों में प्रभार किसे सौंपा, जेल में मानव श्रृंखला बनाने का दारोमदार किसका.
हालांकि उन्होंने मानव श्रंखला की परम्परा को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की जनता ने सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर मानव श्रृंखला बना विश्व कीर्तिमान बनाया है. अब तेजस्वी यादव राजनीतिक मुद्दों पर मानव श्रृंखला बनाएंगे, पूर्व मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि लालू यादव द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति पर भी मानव श्रृंखला बनाएंगे. आपको बता दें कि आरजेडी बिहार में 30 जनवरी को शहीद दिवस के मौके पर कृषि कानून के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.