बिहार के मुंगेर में बीजेपी के एक बड़े नेता को दिनदहाड़े गोली मार गई है. घटना मुंगेर के इवनिंग कॉलेज के पास की है जहां अपराधियों ने बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और अल्पसंख्यक चेहरा अजफर शमशी को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. इस दौरान अपराधियों की गोली से अजफर शमशी बुरी तरह जख्मी हो गए.
घायल नेता को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक अजफर कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं जो अपनी कार से निकल कर कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान उन पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की. गोलीबारी के दौरान दो राउंड फायरिंग की गई जिसमें से एक गोली अजफर के जांघ में लगी और वो वहीं गिर पड़े. गोलीबारी की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं चल सका है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन में जुटी है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
अजफर शमशी को एक गोली उनकी कनपटी में लगी है, दूसरी पेट में। घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पातल में भीड़ लग गयी। घटना की सूचना मिलते की एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉ अजफर शमशी से फर्द बयान लिया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। एसपी ने पत्रकारों को बताया कि जमालपुर कॉलेज जमालपुर के कैंपस में गोली मारी गयी। टोटो पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ललन से प्रभार को लेकर डॉ शमशी का विवाद चल रहा था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ा
आपको बता दें कि बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुलिस अधिकारियों को प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अपराधों की संख्या में कमी नहीं हो पाई है। हाल फिलहाल के कुछ चर्चित हत्याकांड में एक पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह, पटना के ही मसौढ़ी के बीईओ अजय कुमार की अपहरण के बाद हत्या, पटना के नौबतपुर इलाके में कोर्ट जा रहे मुंशी की गोली मारकर हत्या, मुजफ्फरपुर में जिम संचालक और भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष की चाकू गोदकर हत्या समेत कई मामले सामने आए हैं।
दूसरी ओर इस घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. मैंने इसको लेकर डीजीपी से बात की है और कार्रवाई की जा रही है. संजय जायसवाल ने बताया कि अफजर शमशी सुरक्षित हैं घटना बहुत दुःखद