पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के लिए शनिवार को कोलकाता के विक्टोरिया हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम बीजेपी और टीएमसी की कड़वी खटास का गवाह बन गया. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कार्यक्रम में मौजूद सीएम ममता बनर्जी को मंच पर बुलाए जाने के दौरान बीजेपी समर्थकों ने हूटिंग शुरू कर दी. जिससे ममता बनर्जी बुरी तरह गुस्सा हो गई.
कार्यक्रम में आमंत्रित करके बेइज्जत नहीं करना चाहिए
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये सरकार का कार्यक्रम है, किसी पार्टी का नहीं है. किसी को बुलाकर अपमानित करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सरकार के कार्यक्रम में गरिमा होनी चाहिए. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. किसी को आमंत्रित करने के बाद अपमान करना शोभा नहीं देना. विरोध के रूप में, मैं कुछ भी नहीं बोलूंगी.”
कार्यक्रम में जय श्री राम के नारे लगने से भड़क गई ममता
दरअसल मंच संचालक ने जब सीएम ममता बनर्जी को भाषण के लिए मंच पर आमंत्रित किया तो वहां मौजूद दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस हूटिंग से पहले से ही बीजेपी से नाराज चल रही ममता बनर्जी का मूड और बिगड़ गया. उन्होंने मंच पर पहुंचते ही इशारों ही इशारों में पीएम मोदी और वहां बैठे दूसरे केंद्रीय मंत्रियों को खरी-खरी सुना दी. बीजेपी पर अपनी भड़ास निकालने के बाद वे सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बिना कुछ बोले जय हिंद कहकर वापस अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गई.