भजन सम्राट और जगराता में माता के भजन गाने के लिए मशहूर नरेंद्र चंचल का दिल्ली का आज निधन हो गया. अपोलो अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं. लम्बी बीमारी की वजह से उनका निधन हुआ है. नरेंद्र चंचल 80 साल के थे.
बढ़ती उम्र के साथ वे काफी कमजोर हो गए थे. पिछले दो महीने से वे अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12.15 बजे उनका निधन हुआ है. उनके गानों की बात करें तो लोगों को उनके गाने खूब पसंद थे.
उनके गानों की बात करें तो उनकी हिट लिस्ट में ‘चलो बुलावा आया है’ और ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा’ जैसे गाने शामिल हैं.
नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टुबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था. उनका पालन पोषण बहुत ही धार्मिक वातावरण में हुआ था. काफी संघर्ष के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिला. उन्होंने बॉबी, बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे.
हर साल वैष्णों देवी जाते थे नरेंद्र चंचल
उन्होंने अपनी बायोग्राफी Midnight Singer में अपने सफर के बारे में सब कुछ लिखा था. नरेंद्र चंचल हर साल 29 दिसंबर को वैष्णों देवी जाते थे और साल के आखिरी दिन परफॉर्म भी करते थे.
हरभजन सिंह ने जताया दुख
जैसे ही नरेंद्र चंचल के निधन की खबर मिली क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपना दुख जताया.