बिहार ने फिर इतिहास रचा. बिहार के 17 अफसरों को 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National voters Day) पर सम्मानित किया जाएगा. निर्वाचन प्रक्रिया में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज कर दी गयी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल में होगा. यह भी चुनौतीपूर्ण है.
बेस्ट स्टेट अवॉर्ड कैटेगरी एच आर श्रीनिवास को
कोरोना काल में भारत में पहली बार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 (Bihar Vidhansabha election) सफलतापूर्वक हुआ. इसके लिए बिहार को इलेक्शन मैनेजमेंट अवार्ड के लिए बेस्ट स्टेट अवॉर्ड कैटेगरी के लिए चयनित किया गया है. यह अवॉर्ड बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास समेत 17 अधिकारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रहण करेंगे.
स्पेशल अवार्ड इन्नोवेटिव मेजर्स प्रत्यय अमृत को
कोरोना काल में चुनावों के संपादन में स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय सहभागिता के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को स्पेशल अवॉर्ड (innovative measures) के लिए चयनित किया गया है. महामारी में चुनाव कराने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की थी. मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंशिंग के अलावा कई नये प्रयोग किये, ताकि मतदाता या चुनावकर्मियों को कोरोना से बचाया जा सके. विशेष प्रचार अभियान चलवाया.
आईजी पूर्णिया रहे स्वर्गीय विनोद कुमार को मरणोपरांत अवॉर्ड
सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार का चयन किया गया है. सिक्योरिटी मैंनेजमेंट के लिए ही आईजी पुलिस, पूर्णिया रहे स्वर्गीय बिनोद कुमार को मरणोपरांत अवॉर्ड जाएगा. सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए ही पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा को बेस्ट पुलिस अधीक्षक (Best SP) कैटेगरी के लिए चयनित किया गया है.
बेस्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि व डॉ एनके चौधरी
पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी रहे कुमार रवि एवं कैमूर के तत्कालीन जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी का चयन भी इलेक्टशन मैनेजमेंट हेतु बेस्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी (Best DEO-District Election Officer) कैटेगरी के लिए किया गया है.
जीविका दीदी को भी पुरस्कार
इसके अतिरिक्त मतदाता जागरुकता गतिविधियों में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए जीविका संगठन का चयन सीएसओ कैटेगरी के अंतर्गत किया गया है. सभी राष्ट्रीय पुरुस्कारों को नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिया जायेगा.
राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा शीघ्र
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के बाद अब राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी, जिन्हें 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पटना में राज्य स्तरीय समारोह में चयनित पदाधिकारियों को दिया जायेगा.