बिहार में गिरती हुई विधि व्यवस्था‚ बढÃती हुई हत्या‚ अपहरण‚ बलात्कार‚ डकैती एवं केन्द्र सरकार के तीनों काले कानूनों वापस लेने के लिए युवा राजद के प्रदेश सचिव जेम्स यादव के नेतृत्व में राजद के तत्वावधान में उपवास सह धरना का आयोजन जगनपुरा रोड‚ बाइपास के बगल में किया गया । अध्यक्षता संतोष यादव ने की एवं संचालन राजद नेता एजाज अहमद ने किया। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार अडानी एवं अंबानी के इशारे पर काम कर रही है। राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि आपराधिक मामलों में भी बिहार बहुत आगे है।
उपवास स्थल पर धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश का किसान विगत 58 दिनों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड में धरना पर बैठे हुए हैं और केन्द्र सरकार की कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है क्योंकि केन्द्र की सरकार अडानी एवं अंबानी जैसे पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। उन्हें फायदा दिलाने के लिए यह तीनों कृषि काला कानून लाया गया है। यह तीनों काला कानून कोरोना काल में सत्ता एवं रसूख के बल पर लोकसभा में जबरदस्ती इसको पास कराया गया। देश के जनता को इसके खिलाफ सड़क पर आना चाहिए और राष्ट्रीय जनता दल ने तीनों काला कानून को वापस लेने के लिए 30 जनवरी, 2021 को मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान किया है जिसे आप तमाम लोग सफल बनाने का काम करें।
धरना को संबोधित करने वाले नेताओं में विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद‚ रेखा पासवान‚ आजाद गांधी‚ भाई अरुûण कुमार‚ प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान‚ महताब आलम‚ गुलाम रब्बानी‚ कृष्णा ठाकुर‚ प्रमोद कुमार सिन्हा‚ शेखर यादव‚ पंकज यादव‚ प्रभात रंजन‚ विपुल यादव थे। उपवास पर बैठे नेताओं को जेम्स यादव‚ संतोष यादव‚ सूर्यदेव यादव‚ इकबाल अहमद‚ अजय कुमार यादव‚ शिवेन्द्र कुमार तांती‚ राकेश कुमार यादव को राजद विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद द्वारा जूस पिलाकर उपवास तुडवाया।