दिग्गज अभिनेत्री और एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा उर्फ हिमानी शिवपुरी बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा हैं। किसी भी किरदार में आसानी से फिट होने का हुनर हो या फिर किसी भी नए लुक के साथ संतुलन बनाना हो, वह बेहद सहजता से खुद को ढाल लेती हैं। उनका अभिनय कौशल और उनकी प्रतिभा अतुलनीय है। अब वह अपने दुल्हन के नए गेटअप से अपने दर्शकों को हैरान करने के लिए बिलकुल तैयार है। हां, आपने बिलकुल सही सुना है। आगे आने वाले एपिसोड्स में, कटोरी अम्मा बिलकुल नई-नवेली दुल्हन के नए अवतार में नजर आएंगी। अपने इस किरदार से खुश हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘दर्शकों को मेरे साथ एक बहुत बड़ा सरप्राइज देखने को मिलेगा क्योंकि कटोरी अम्मा दुल्हन की तरह बिलकुल तैयार हैं। एक लम्बे समय के बाद मुझे ये मौका मिला कि मैं ऑन-स्क्रीन दुल्हन की तरह सजूं, और यह वास्तव में एक बहुत अच्छा एहसास था। मैंने बहुत गंभीर नहीं लेकिन एक जिद्दी मां के अवतार से थोड़े समय का ब्रेक ले लिया है, और मुझे मेरे किरदार का नया पहलू दिखाने का मौका मिला है। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ये अवसर मिला है कि मैं अलग-अलग गेटअप में विभिन्न अवतार निभा सकूं। हाल ही में, कटोरी अम्मा को मिस्टर ब्रिगेंजा को लुभाने के लिए फ्लोरल ड्रेस में देखा गया था, और उससे पहले जब उन्हें स्मार्टफोन दिया गया था, तो वही काफी खुश नजर आईं। और अब वह अपने दुल्हन के अवतार से सभी को हैरान करने के लिए बिलकुल तैयार है। इस एपिसोड के लिए शूटिंग करके मुझे उस दिनों की याद आ गई, जब हम शादी के सीक्वेंस की शूटिंग करने के लिए चमकती दमकती साड़ी और एम्ब्राॅएडरी वाले कपड़े पहना करते थे। मैंने चमक-दमक और ग्लैमर के साथ इस एपिसोड की शूटिंग करने का पूरा लुत्फ उठाया। मैं कटोरी अम्मा के इस नए लुक पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए बहुत ज्यादा बेताब हूं। यह एपिसोड काफी अच्छी तरह से सामने आया है और पूरी तरह से मनोरंजक है।‘‘
एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन-पलटन‘ के आगामी एपिसोड्स में कटोरी अम्मा को दुल्हन के अवतार में देखिए जिसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे होता है
क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम विकास सेठी की मौत, 48 की उम्र में हार्ट अटैक बना काल
टीवी इंडस्ट्री से हैरान करने वाली दुखद खबर सामने आई है। फेमस एक्टर विकास सेठी का निधन हो गा है।...