अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को वॉशिंगटन डीसी में इमरजेंसी के फैसले पर मुहर लगा दी. वॉशिंगटन के मेयर ने हाल ही में हुई हिंसा के बाद 15 दिन की इमरजेंसी का ऐलान किया था. अब जब नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं, तो अब डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इस फैसले पर मुहर लगा दी गई.
वॉशिंगटन डीसी में अब 11 जनवरी से 24 जनवरी तक इमरजेंसी का माहौल रहेगा, सख्ती और सुरक्षा को बढ़ा दिया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वॉशिंगटन में काफी बवाल किया था, समर्थक हल्ला करते हुए सीनेट में जा घुसे थे और कब्जे की कोशिश की थी.
इस पूरी घटना में अबतक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एफबीआई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर काफी लोगों को ढूंढने में लगी है. इस घटना में चार लोगों की मौत भी हुई थी, जबकि एक पुलिसकर्मी भी मारा गया था.
आपको बता दें कि 20 जनवरी को जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पद से हटाने की कोशिश हो रही है.
डेमोक्रेट्स की ओर से डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की तैयारी है, जिसपर बुधवार को सदन में मंथन होगा. सदन की ओर से उपराष्ट्रपति माइक पेंस प्रस्ताव भेजा जाएगा कि वो डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया शुरू करें. बता दें कि ये दूसरी बार है जब डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाया जा रहा है.
हिंसा होने के बाद ही अमेरिकी कांग्रेस ने जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगा दी, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता के हस्तांतरण की बात को स्वीकारा. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वो 20 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हिंसा के बाद फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर बैन लगा दिया गया था. अब फेसबुक का कहना है कि वो अभी इस हालात में नहीं हैं कि ट्रंप से बैन हटाएं, ऐसे में ये जारी रहेगा.