अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया जिसमें प्रशिक्षण के अंतिम दिन बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी दोनों ने हिस्सा लिया.
इसके अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत भारतीय जनता पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया.
2 दिनों तक चले इस मंथन में खासकर पंचायत चुनाव और जिला परिषद चुनाव को फोकस किया गया है. इसके अलावा जेडीयू के तल्ख तेवर के बारे में कोई भी नेता स्पष्ट तौर पर बोलने को तैयार नहीं हुए. मगर दबी जुबान में कार्यकर्ताओं ने जल्द ही चुनाव का आगाज के संकेत दिए.
हालांकि सभी नेताओं ने कहा है कि हमारी सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है और 5 वर्ष का कार्यकाल हम लोग पूरा करेंगे. समापन के बाद उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि हम लोग संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस वर्ग का आयोजन करते हैं और इसमें पार्टी की जो नीतियां और सिद्धांत है, उसके बारे में लोगों को प्रशिक्षित किया जाता है.
जहां तक जेडीयू और बीजेपी के तल्ख के संबंधों की बात है तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारे और उनके बीच कोई तर्क नहीं है और हमारी सरकार 5 वर्षों तक चलेगी. यही बातें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष जायसवाल का भी कहना था.