नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविवार को बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान बजट सत्र से लेकर कोरोना वैक्सीन और नीतीश कुमार को लेकर भी बात की.
तेजस्वी यादव ने कहा कि शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात हुई और मुझे पता चला कि तीन से चार दिनों में बजट सत्र निपटाने की तैयारी की जा रही है. मौजूदा सरकार लोकतंत्र पर खतरा बनकर मंडरा रही है. कोरोना वैक्सीन की वजह से बजट सत्र जल्द खत्म करने की बात कही गई. लेकिन, मेरा मानना है कि सत्र पुराने तरीके से चलना चाहिए.
टीका और एमएलए का क्या लेना देना
साथ ही उन्होंने कहा है कि जनप्रतिनिधि भ्रस्टाचार लॉ एंड आर्डर पर कहा सवाल पूछेंगे. टीका और एमएलए का क्या लेना देना है. सत्र अगर चले तो ज्यादा बेहतर है. सरकार इसी तरह भागी तो सभी विपक्ष की पार्टी सत्र का बहिष्कार करेगी. टीकाकरण को लेकर क्या रणनीति है सदन में ही तो पता चलेगा.
तेजस्वी का ऐलान
साथ ही तेजस्वी ने ऐलान किया है पंचायत स्तर पर ह्यूमन चैन बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में 50 से ज्यादा किसान शहीद हो गए लेकिन बिहार के सीएम या देश के पीएम ने ट्वीट कर संवेदना तक नहीं व्यक्त की है. मैं फिर कहना चाहूंगा कि नीतीश सरकार बिहार पर अभिशाप है.
नीतीश कुमार ब्लैकमेलर!
तेजस्वी ने साथ ही ये भी कहा है कि विधान सभा सत्र परंपरागत तरीके से नहीं चला तो हम सीएम और डिप्टी सीएम हाउस का घेराव करेंगे. नीतीश कुमार को लेकर भी इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बार्गेनर और ब्लैकमेर हैं. जैसे को तैसा वाली कहानी चरितार्थ हो गई है. नीतीश कुमार ने जार्ज फर्नांडिस दिग्विजय सिंह हमारे साथ जैसा किया वैसा मिला. सिर्फ सत्ता हासिल करना उनका मकसद है.
कोरोना वैक्सीन पर बोले
तेजस्वी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि जैसे 19 लोगों को रोजगार देना, 15 लाख रूपए अकाउंट में देने जैसा ही कोरोना वैक्सीन है. वैक्सीन लगाना है तो क्या विधायक वैक्सीन लगाएंगे. वैक्सीन के समय विधानसभा क्यों नहीं चलेगा.
बजट बजट सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार चाहती है बजट सत्र को तीन-चार दिनों में ही निपटा दिया जाए लेकिन महागठबंधन इसका विरोध करता है. यदि ऐसा हुआ तो हम सीएम और डिप्टी सीएम के घर का घेराव करेंगें. मौजूदा सरकार लोकतंत्र पर खतरा है . एक साल में सिर्फ चार दिन विधानसभा चला और फिर बजट सत्र 3-4 दिन में कई निपटाने की तैयारी है. बजट सत्र के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलानी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन कि मांग है बजट सत्र पूरा चलना चाहिए जितना दिन चलता है उतना दिन. सरकार के पास विपक्ष के सवालों का जबाब नहीं है इसलिए वो सदन को लंबे समय तक नहीं चलने देना चाहते हैं. सरकार ने परंपरागत तरीके से बजट सत्र नहीं चलाया तो हम इस सत्र का बायकॉट करेंगे साथ ही सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे .
कोरोना को लेकर क्या है तैयारी
कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रही राजनीति के बीच तेजस्वी ने कहा कि इस वैक्सीन को वैज्ञानिकों ने बनाया है न कि बीजेपी ने. अभी सिर्फ वैक्सीन का हल्ला है, जैसे रोजगार और एकाउंट में 15 -15 लाख देने की बात हुई वैसी है. तैयारी क्या है वैक्सीन रखने का. बिहार में क्या तैयारी हुई है? नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर कोई कमिटी बनाई है क्या, उन्होंने कहा था कमिटी बनाने के लिए.
जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष पर भी तेजस्वी यादव ने तंज कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी ने जिसे प्रदेश अध्यक्ष बनाया है वो उनकी कुंडली जरूर देखे होंगे, क्योंकि इसके पहले नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था और उन पर भ्रष्टाचार के मुकदमे भी थे. अब जिन्हें नीतीश कुमार ने नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है वो उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड को भी जरूर देख लें .