भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस समय भारत अपनी पहली पारी खेल रहा है। इस मैच में भारत के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस गंवा दिया था, लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में महज 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने तीन विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है।
टीम इंडिया की पारी के 75 ओवर पूरे हो गए हैं. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन है. रहाणे 71 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जडेजा 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. टीम इंडिया 28 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो चुकी है. नई गेंद मिलने में अभी पांच ओवर बाकी हैं. इंडिया की कोशिश इन पांच ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की है.
80 ओवर का खेल पूरा हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 232 रन है. टीम इंडिया 37 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है. जडेजा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रहाणे 73 रन की पारी के साथ एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 59 रन की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के लिए अब नई गेंद उपलब्ध है. स्टार्क नई गेंद के साथ जिम्मा संभाल रहे हैं.
नई गेंद आते ही रहाणे ने अपने हाथ खोल दिए हैं. पिछले दो ओवर में रहाणे दो चौके जड़ चुके हैं. टीम इंडिया का स्कोर भी 250 के पार हो गया है. रहाणे 88 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जडेजा 31 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के छठे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. टीम इंडिया के पास अब 57 रन की बढ़त है.
टीम इंडिया कुल 66 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है. रहाणे अपने शतक के बेहद करीब हैं और 96 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 261 रन है. जडेजा 36 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.