16 नवंबर को बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार का गठन हुआ था। 28 नवंबर को मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए हाई लेवल मीटिंग की थी। हर हाल में कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया था, लेकिन हुआ क्या? नीतीश कुमार के आदेश के चंद घंटों के अंदर ही राजधानी में अपराधियों ने न सिर्फ ताल ठोकी, बल्कि पुलिस की मुस्तैदी को भी चैलेंज किया। चिरैयाटांड़ पुल पर लूट के दौरान सरकारी स्कूल की टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। वो भी तब जब महिला अपने पति के साथ थी। इस वारदात के चंद घंटों के बाद ही दानापुर में रविवार की शाम अपराधियों ने एक मजदूर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
बिहार के अंदर ऐसी आपराधिक वारदातें चरम पर हैं। अपराधी पूरी तरह से बेखौफ और बेलगाम हैं। इन्हें कानून और खाकी वर्दी पहनने वालों का जरा भी डर नहीं है। तभी तो जिस दिन राजभवन में शपथ लेकर नई सरकार बन रही थी, उस दिन से लेकर रविवार तक कई बड़ी आपराधिक वारदातें राजधानी समेत पूरे बिहार में हुईं। 16 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक महज 14 दिनों में ही ताबड़तोड़ 30 बड़े आपराधिक वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया। ये वारदातें सरकार और उसके पुलिसिया व्यवस्था की पोल साफ तौर पर खोल रही हैं।
रात्रि गश्त व खुफियातंत्र को मजबूत कर अपराधियों में भय पैदा करें: नीतीश
16 नवंबर
नवगछिया में गैंगवार के तहत एक अपराधी की हत्या।
17 नवंबर
गया में स्टेज प्ले के दौरान गोली मारकर एक की हत्या।
छपरा में धारदार हथियार से युवक की हत्या।
नालंदा में किडनैपिंग के बाद 5 साल के बच्चे की हत्या।
बक्सर में पुरानी रंजिश के तहत युवक को गोली मारी गई थी।
18 नवंबर
गोपालगंज में कारोबारी को किडनैप कर मौत के घाट अपराधियों ने उतार दिया था।
20 नवंबर
सीवान में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कारोबारी को मारी थी चाकू।
सीवान में महिला की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया गया था।
छपरा के मांझी में छठ घाट पर जेल से छूटकर आए अपराधी ने तीन लोगों को मारी थी गोली।
21 नवंबर
छपरा में चाकू मारकर युवती की हत्या।
सीवान में युवक की गला रेतकर हत्या।
पटना के अथमलगोला में महिला की गोली मारकर हत्या।
कैमूर में गला रेतकर युवक की हत्या।
छपरा में दो बच्चियों को जिंदा जलाया, एक की मौत।
22 नवंबर
पटना के घोसवरी में 65 साल के वृद्ध की गोली मारकर हत्या।
नालंदा के पावापुरी में पूर्व एमएलसी के भतीजे की गोली मारकर हत्या।
23 नवंबर
छपरा में शादी समारोह के दौरान चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या।
औरंगाबाद में शराब पीने से मना करने पर युवक को मार दी थी गोली।
पटना के रूपसपुर में सिक्योरिटी गार्ड की कर दी गई थी हत्या।
24 नवंबर
खगड़िया में पूर्व वार्ड पार्षद को अपराधियों ने मारी थी गोली।
25 नवंबर
बक्सर में अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली।
26 नवंबर
गोपालगंज में 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर होमगार्ड जवान को मारी गई थी गोली।
बक्सर में अपराधियों ने दो युवकों को मारी थी गोली।
पटना सिटी के मारूफगंज में घी कारोबारी को मारी गई थी गोली।
गोपालगंज में अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे पति-पत्नी को मारी थी गोली।
27 नवंबर
रोहतास में 21 साल के युवक की गोली मारकर हत्या।
28 नवंबर
नवगछिया में युवक की हत्या कर हाई स्कूल के पीछे टांग दी गई थी लाश
गोपालगंज के गोरियाकोठी में जदयू विधायक पप्पू पांडेय के तीन करीबियों पर हमला, दो की मौत।
29 नवंबर
पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर लूट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या।
दानापुर में 40 साल के शख्स की गोली मारकर अपराधियों ने कर दी हत्या।