पटना में एसएच 1 पर तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी एक बच्चे के मुंडन संस्कार की पूजा के लिए पटना स्थित वीर मंदिर जा रहे थे। मृतकों में दो महिला और दो बच्चे शामिल हैं, जिसमें से दो नौबतपुर और दो पुनपुन प्रखंड के निवासी हैं।
घटना पटना-गया एसएच 1 पर गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक मोड़ के पास घटी, जहां रविवार सुबह तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दिया। घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। करीब 4 घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रही। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। पुलिस के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मसौढ़ी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतकों के परिजन को 23 हजार तत्काल सहायता राशि के तौर पर दी गई।
सुपौल में हादसा तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौत
उधर सुपौल जिले के एनएच 327 ई मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में दो की मौत मौके पर ही हो गई। दोनों बाइक सवार अररिया जिले के रानीगंज थाना के कोशिकापुर वार्ड 10 के निवासी थे और अपनी बहन के पास डपरखा जा रहे थे।