आरा में एक सनकी किसान ने अपनी ही पत्नी की हंसुआ से गला रेत कर हत्या कर दी। यहीं नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद किसान मंदिर पहुंचा और हंसुआ को मंदिर में चढ़ाकर बोला, बकरे की बलि दी है। घटना तरारी थाना क्षेत्र के हड़रुआ गांव की है, जहां एक किसान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को भोला साह और कंचन देवी घर में नाश्ता करने के बाद एक साथ धान की फसल काटने के लिए अपने खेत पर गए थे। कुछ देर तक फसल काटने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान भोला साह आपा खो बैठा और उसने धारदार हंसुआ से बेरहमी से पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी।
किसान की हरकत से ग्रामीणों को हुआ शक
ग्रामीणों के अनुसार भोला साह अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद गांव के काली मंदिर पहुंचा और हत्या में इस्तेमाल किए गए हंसुआ को काली माता को भेंट चढ़ाया। इसके बाद वह मंदिर से बाहर निकला और वहां बैठे लोगों से कहा कि बकरा का बलि दे दिया है। लोगों को उसकी हरकत पर शक हुआ। ग्रामीणों उसे पकड़ लिया और उसे खेत में लेकर गए। खेत में मृत पड़ी उसकी पत्नी को देख ग्रामीण सकते में पड़ गए। पड़ोसियों के अनुसार हत्यारोपी किसान लगातार अपनी पत्नी से झगड़ता था।
बिहार की राजधानी पटना के धनरुआ थाना के भखरी गांव में मंगलवार को एक सनकी भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने अपने 30 वर्षीय भाई जयप्रकाश सिंह उर्फ बुधन सिंह पर हैंडपंप के हैंडल से लगातार कई बार वार किया, जिससे जयप्रकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
इधर, घटना को अंजाम देने के बाद 40 वर्षीय रुदल सिंह थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, अबतक उसने अपना जुर्म कबूल नहीं किया है. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पिता सुमन सिंह ने अपने बड़े बेटे रुदल सिंह पर हत्या का आरोप लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराइ है. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. ग्रामीणों की मानें तो वह आए दिन गांव में मारपीट की घटना को अंजाम देता रहा है.
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह आरोपी रुदल सिंह ने अपने घर में लगे हैंडपंप का हैंडल निकाला और गांव निवासी सोनू सिंह के घर के पास बैठे अपने भाई जयप्रकाश सिंह के पास पहुंचकर बिना कुछ कहे उसके उपर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
घटना के बाद ग्रामीणों को वहां जुटता देख आरोपी रुदल सिंह मौके से फरार हो गया. हालांकि, बाद में उसने थाना पहुंच पुलिस से उसकी जान बचाने की गुहार लगाई. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह निर्दोष है. उसने अपने भाई को नहीं मारा है.
बता दें कि मृतक जयप्रकाश सिंह उर्फ़ बुधन सिंह कोलकाता में डिस्पोजेबल प्लेट बनाने और उसके थोक में बेचने का कारोबार करता था. वह बीते रविवार को ही अपनी पत्नी के साथ घर लौटा था. हैरानी की बात तो यह कि मृतक भाई ही अपने बड़े भाई का इलाज कराता था और हर महीने उसके लिए वहां से दवा भेजता था.
घटना के संबंध में धनरुआ थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आरोपी सनकी प्रतीत होता है. उसके शरीर पर खून के छींटे पड़े थे. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.