पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मलिक की घर मे घुसकर अपराधी द्वारा गोली मारकर कल हत्या कर दी गई थी . पुलिस ने घटनास्थल से देशी कट्टा और खोखा भी बरामद किया. घटना के पीछे परिजनों ने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. वारदात मलिक मुर्गी फार्म रोड स्थित उनके आवास पर सुबह 7 बजे हुई। शक्ति मलिक की पत्नी खुशबू ने हत्याकांड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और तेजप्रताप समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कराया है।
दूसरी ओर, पुलिस का कहना है जांच की जा रही है। परिजनों का आरोप है कि शक्ति की हत्या राजनीति के चलते हुई है क्योंकि शक्ति अररिया जिले के रानीगंज सुरक्षित सीट से राजद टिकट के दावेदार थे। परिजनों ने तेजस्वी पर टिकट के लिए 50 लाख रुपए मांगने और जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
वही शक्ति मलिक हत्या मामले में पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि शक्ति मलिक हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
मृतक शक्ति मल्लिक की पत्नी ने एसपी को बताया उनके पति पर एक माह पहले भी रानीगंज में कालू पासवान ने जानलेवा हमला करवाया था। उनके पति रानीगंज सुरक्षित विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे औार इसके लिए उन्होंने पार्टी से टिकट की मांग भी की थी। पत्नी ने कहा कि हत्या के पीछे चुनावी साजिश है।
उनका आरोप है कि रानीगंज (अररिया) के कालो पासवान ने धमकी भी दी थी और जानलेवा हमला भी करवाया था। खुशबू ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। दूसरी ओर, कालो का कहना है कि मैंने कभी हमला नहीं करवाया है। मैं एक हफ्ते से पटना में हूं। मुझ पर लगाए गए आरोपी बेबुनियाद हैं। टिकट की लड़ाई अपनी जगह है और यह घटना अपनी जगह।
10 दिन पहले टिकट के बदले पैसा मांगने का वीडियो वायरल हुआ था
शक्ति की पत्नी खुशबू ने पुलिस के वरीय अधिकारी को बताया कि राजद नेता तेजस्वी यादव व एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने टिकट के लिए उनसे 50 लाख रुपए मांगे थे। शक्ति ने 10 दिन पहले ही एक वीडियो वायरल करते हुए तेजस्वी यादव पर टिकट के नाम पर 50 रुपए लाख रुपया मांगने की बात कही थी। उसने यह आरोप लगाया था कि राजद में टिकट के लिए पैसा मांगा जाता है। शक्ति मलिक हत्याकांड में दोनों भाइयों तेजस्वी और तेज प्रताप के खिलाफ धारा 302 एससी/एसटी एक्ट 3-2 वी के तहत केस दर्ज किया गया है।
राजद का दावा-तेजस्वी के खिलाफ साजिश रची गई
पूर्व राजद नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में तेजस्वी और तेजप्रताप पर लगाए गए आरोपों का राजद ने साजिश करार दिया है। प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन का कहना है कि तेजस्वी यादव के खिलाफ जदयू द्वारा साजिश रची जा रही है। बिहार की जनता विधानसभा चुनावों में इन साजिशों का माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है।