दावा टिकट का : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक गतिविधि तेज हो गई है।इसी बीच आज से हम ला रहे हैं आपके बीच यू बी इंडिया न्यूज़ का चुनाव आधारित विशेष कार्यक्रम”दावा टिकट का” जिसमें आज हम बात करेंगे खगडिया जिले के परबत्ता विधानसभा के टिकट की दौड़ में शामिल संभावित प्रत्याशियों की।
गंगा नदी के किनारे स्थित परबत्ता विधानसभा क्षेत्र कई मायनों में खास है. दक्षिण बिहार को उत्तर बिहार से जोड़ने का रास्ता यहां से गुजरता है. यहां के वर्तमान विधायक रामानंद प्रसाद सिंह जो जदयू से 2015 में चुनाव जीते थे. इस चुनाव में उनको 76248 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी उम्मीवार रामानुज चौधरी को 47324 वोट मिले थे. आरपी सिंह नीतीश सरकार में परिवहन मंत्री भी रहे हैं. परबत्ता के वर्तमान विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. वह अपने पुत्र डाॅक्टर संजीव कुमार को चुनावी मैदान में उतारने का मन बना चुके हैं. उन्हें भरोसा है कि जदयू से उन्हें परबत्ता विधानसभा से सीट मिलेगी. हालांकि जदयू से चुनाव लड़ने को लेकर सुहेली मेहता भी अपना दावा ठोक रही हैं. जबकि vip पार्टी से राजेश कुमार कुशवाहा मैदान में उतरने को तैयार है .
परबत्ता के चुनावी मुद्दे
गंगा नदी के किनारे स्थित यह विधानसभा क्षेत्र कई मायने में खास है। दक्षिण बिहार को उत्तर बिहार से जोड़ने का रास्ता यहीं से साफ होता है। परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में केला की उपज सबसे अधिक होती है, पर केला आधारित किसी तरह का उद्योग नहीं लगाया गया है। क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति सामान्य है। गंगा के कटाव से कई जगह परेशानी है। उसके लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया है। एनएच 31 से गोगरी होते हुए परबत्ता जानेवाले रास्ते की हालत ठीक नहीं है। केडीएस कॉलेज गोगरी में शिक्षकों की संख्या बहुत कम है। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है, वहीं परबत्ता में अपराध को कम करना भी एक चुनौती है। पुनर्वास के लिए आज भी कई लोगों को भटकना पड़ रहा है।
वर्तमान राजनितिक परिदृश्य
चूंकि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में भूमिहार और कोयरी जाति के वोटर अच्छी संख्या में हैं. आरपी सिंह को क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने का फायदा मिलता रहा है. इस बार बीजेपी भी परबत्ता सीट को लेकर अपना दावा ठोक रही है. बीजेपी से भूमिहार वर्ग से आने के कारण बालू लाल शौर्य भी अपनी उम्मीदवारी की दावा ठोका है.
पिछले पांच विधानसभा में कौन-कौन रहे विधायक
2014 आर पी सिंह जदयू (उपचुनाव)
2010 सम्राट चौधरी राजद
2005 (अक्टूबर) आर पी सिंह जदयू
2005 (फरवरी) आर एन सिंह जदयू
2004 आर एन सिंह जदयू
2000 राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी राजद
1995 विद्यासागर निषाद राजद
1990 विद्या सागर निषाद जनता दल
कुल मतदाता 299787
पुरुष 159731
महिला 140030
चुनावी मुद्दे
परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में केला की उपज सबसे अधिक होती है, पर केला आधारित किसी तरह का उद्योग नहीं लगाया गया है. क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति सामान्य है. गंगा के कटाव से कई जगह परेशानी है. परबत्ता में अपराध को कम करना भी एक चुनौती है. पुनर्वास के लिए आज भी कई लोगों को भटकना पड़ रहा है.