बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक बार फिर उनसे जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे एक बार फिर वे चर्चा में हैं. दरअसल स्वैच्छिक सेवानिवृति यानी वीआरएस लेने के बाद उनके चुनावी मैदान में आने को लेकर कयास और तेज हो चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ने लगी कि गुप्तेश्वर पांडेय सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. इस मामले में गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर मुख्यमंत्रीके खिलाफ गलत टिप्पणी की जा रही है.
पूर्व डीजीपी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो इस मामले में एफआईआर करने जा रहे हैं. गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट किया, मेरे नाम से फेक अकाउंट बना कर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के बारे में गलत टिप्पणी की जा रही है. अभी FIR कर रहा हूं. ऐसे साइबर अपराधियों से सावधान रहें कृपया.
बता दें कि गुरुवार को ही गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता मुझे बहुत प्यार करती है. मैं कहीं चुनाव लड़ा तो जीत सकता हूं. चुनाव से मेरे वीआरएस को जोड़ना गलत है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ हर रोज अफवाह उड़ाकर मुझे विवादित बनाया जा रहा है.
पूर्व डीजीपी ने कहा कि कुछ लोगों ने मुझे इतना विवादित बना दिया था कि मुझे वीआरएस लेना पड़ा. मैं न तो किसी पार्टी से प्रभावित हूं और न किसी विचारधारा से, लेकिन पब्लिक परसेप्शन गलत बना दिया गया. कुछ लोग मुझे बदनाम करने की लगातार साजिश कर रहे थे. ऐसे में मैं बिहार का चुनाव कैसे करवाता? हो सकता है कि निर्वाचन आयोग मुझे चुनाव के दौरान हटा देता. मेरा कितना बड़ा अपमान होता. यही देखते हुए मैंने VRS ले लिया.
पूर्व डीजीपी ने कहा कि अगर मैंने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में FIR नहीं की होती और मुंबई पुलिस टीम नहीं भेजी होती तो ये मामला गायब हो जाता. दिशा सालियान मौत का मामला दो दिन में गायब हो गया. गुप्तेश्वर पांडेय ने मीडिया से सवालिया लहजे में कहा कि बॉलीवुड में जो हो रहा है वो आज से चल रहा है क्या? वर्षो से चल रहा है. इतना ऑर्गनाइज्ड तरीके से पुलिस की शह के बिना चल सकता है क्या?
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि ड्रग सिंडिकेट की मुंबई पुलिस के पास सूची नहीं है तो यह दुर्भाग्य की बात है. अगर वो कार्रवाई नहीं कर रही है तो इससे भी बड़ी दुर्भाग्य की बात है. संजय राउत मुझे नहीं जानते. मैं चाहूं तो बिहार की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकता हूं. हर जगह लोग मुझे चाहते हैं. हमारे पास मल्टी नेशनल कॉरपोरेट्स से करोड़ों का ऑफर है. लंदन, अमेरिका से भी ऑफर है, लेकिन बक्सर की माटी का कर्ज है मुझ पर. उसे चुकाना है मुझे, उसे मैं चुकाऊंगा.