पटना: बिहार की राजधानी के लोगों को जल्द ही अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल यानि आईएसबीटी की सौगात मिलने जा रही है. संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे. 339 करोड़ से अधिक रूपए की लागत से आईएसबीटी तैयार हो रहा है.
फिलहाल बिहार का सबसे बडा बस अड्डा मीठापुर में मौजूद है लेकिन आईएसबीटी के शुरू होने से जहां पटना को एक तरह से जाम से निजात मिल जाएगा, वहीं बाहर से पटना आने वाले लोगों को भी किसी तरह की मुश्किल नहीं होगी.
हालांकि आईएसबीटी पटना शहर से थोड़ी दूर पर मौजूद है. आईएसबीटी के कुशल संचालन के लिए एक सोसाइटी का गठन किया गया है जिसे नाम दिया गया है अन्तर्राज्यीय बस अड्डा पटना सोसाइटी. इसे आइएसबीटीपी सोसाइटी कहा जाएगा.
सोसाइटी के शासी निकाय के अध्यक्ष नगर विकास और आवास विभाग के प्रधानसचिव/सचिव होंगे. वही पटना प्रमंडल के आय़ुक्त और पटना के डीएम आइएसबीटीपी सोसाइटी के उपाध्यक्ष होंगे. बुडको के प्रबंधक निदेशक सोसाइटी के सचिव होंगे. तीन महीने में एक बार इस सोसाइटी की बैठक होगी. सोसाइटी का काम यातायात प्रबंधन, बसों का संचालन होगा.
इसी के साथ आईएसबीटी में बनने वाले वाणिज्यिक परिसर की दुकानों, दूसरी संपत्तियों के आवंटन के काम की जिम्मेदारी भी आइएसबीटीपी सोसाइटी की होगी.