पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि विभाग ने सात जिले की नौ योजनाओं के लिए लगभग १६८ करोडÃ रुûपये की मंजूरी दी है। दरभंगा की तीन योजनाओं के लिए ६८.६२ करोड रुûपये की स्वीकृति दी गयी है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग ९३ किमी पथांश लम्बाई में सडकों का जीणाद्धार किया जायेगा।
श्री यादव ने आज यहां बताया कि दरभंगा के अलावा विभाग ने सहरसा‚ समस्तीपुर‚ पश्चिम चम्पारण‚ पूर्वी चम्पारण‚ मधुबनी और वैशाली जिले की योजनाओं को स्वीकृति दी है। दरभंगा जिले में एसएच–५६ के हाटी से पिपरा घाट पथ के लिए २३.८६ करोड‚ हथौड कोठी से बहेड पथ के लिए २५ करोड और दरभंगा जिले के ही लहेरियासराय–बहेड पीडब्लूडी पथ में झझरी चौक से उज्जैना भाया भच्छी सिरुआ पथ के लिए १९.७५ करोड की स्वीकृति विभाग ने दी है। श्री यादव ने बताया कि सहरसा जिले के कोपडिया–भगतकुआं से बनमा रामधारी चौक पथ के लिए २९.५७ करोड‚ समस्तीपुर जिले के इन्द्रवारा–कारिख बाबा मंदिर से मरीचा चौक वाया केबल बाबास्थान और दरबा पथ के लिए २१.८१ करोड‚ पश्चिम चम्पारण जिले में बेतिया के छोटका पट्टी–बडगांव से कदमहवा वाया खैरपोखरा–वाबैराटी पथ के लिए १९.०५ करोड‚ पूर्वी चम्पारण जिले में मोतिहारी के गायघाट से हरसिद्धी वाया सिंघापकरिया पथ के लिए १४.२२ करोड‚मधुबनी जिले के तेनुआही से सिधपकला पथ के लिए ८.३१ करोड और वैशाली जिले के लालगंज–मानपुर–जदकौली पथ के लिए ५.९६ करोड रुपये की विभाग ने स्वीकृति दी है। श्री यादव ने बताया कि स्वीकृत योजना के अंतर्गत सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट कार्य‚ सडक के चौडकरण व मजबूतीकरण‚ बॉक्स कल्वर्ट‚ यूटिलिटी शिफ्टिंग‚ रोड सेफ्टी एवं पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य किये जायेंगे।