राज्य में कोरोना से लोगों के संक्रमित होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पिछले २४ घंटे में कुल २०७८ नये संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना और अन्य पांच जिले में १०० से अधिक लोग वायरस की चपेट में पाये गये हैं। इस बीच पटना में पांच समेत चार जिलों में कोरोना संक्रमित नौ लोगों की मौत से राज्य में ऐसे मृतकों की संख्या बढकर ६८८ हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि पटना जिले में सबसे अधिक पांच संक्रमितों की मौत हुई है। इससे इस जिले में मृतकों की संख्या बढकर १६१ हो गई है‚ जो कुल मृतकों का २३.४ प्रतिशत है। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढकर एक लाख ३५ हजार १३ पहुंच गई है। स्वास्थ विभाग ने मंगलवार को २९ अगस्त की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले २४ घंटे के अंदर २०७८ नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। सबसे अधिक २५३ संक्रमण के मामले पटना जिले में मिले हैं। इसके अलावा मधुबनी में ११६‚ सहरसा में ११२‚ भागलपुर में १०२‚ अररिया में १०१ और पूर्णिया में १०० नये संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय में ८९‚ मुजफ्फरपुर में ८४‚ पूर्वी चंपारण में ८०‚ भोजपुर में ७९‚ पश्चिमी चंपारण में ७८‚ औरंगाबाद में ६४‚ समस्तीपुर में ५६‚ रोहतास में ५०‚ नालंदा में ४९‚ मधेपुरा में ४८‚ सारण में ४७‚ गया‚ जहानाबाद और कटिहार में ४६–४६‚ सुपौल में ४२‚ गोपालगंज में ४०‚ अरवल और बांका में ३३–३३‚ जमुई और किशनगंज में ३०–३०‚दरभंगा में २९‚ वैशाली में २६‚ सीतामढÃी में २४‚ मुंगेर में २३‚ बक्सर और शेखपुरा में १८–१८‚सीवान में १७‚ नवादा और कैमूर में १५–१५‚ लखीसराय में १४‚ खगडि़या में १२ और शिवहर में ११ लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। इसी तरह झारखंड के हजारीबाग के एक व्यक्ति की पटना और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के एक व्यक्ति की सैम्पल जांच किशनगंज में की गई है। इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना के अलावा बेगूसराय में दो तथा नालंदा और सीतामढी जिले में एक–एक व्यक्ति की संक्रमण से जान गई है। इसके साथ ही पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक १६१ लोग जान गवां चुके हैं। वहीं‚ भागलपुर में ४७‚ गया में ४२‚ रोहतास में ३१‚ नालंदा में २९‚ मंगेर में २८‚ मुजफ्फरपुर में २७‚ वैशाली में २५‚ भोजपुर में २४‚ पूर्वी चंपारण में २३‚ समस्तीपुर और सारण में २२–२२‚ बेगूसराय में २१‚ दरभंगा में १९‚ सीवान और पश्चिम चंपारण १५–१५‚ नवादा में १३ तथा अररिया में १० पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है। इसी तरह कैमूर और सीतामढी में नौ–नौ‚ कटिहार और खगड़यिा में आठ–आठ‚ औरंगाबाद‚ बक्सर‚ जहानाबाद‚ मधेपुरा और सुपौल में सात–सात‚ जमुई‚ किशनगंज और मधुबनी में छह–छह‚ अरवल‚ बांका और पूर्णिया में पांच–पांच‚ लखीसराय में चार‚ शेखपुरा में तीन‚ गोपालगंज और सहरसा में दो–दो तथा शिवहर में एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है
एक दिन में कोरोना के ७८‚७६१ नए मामले सामने आए
देश में एक दिन में कोरोना के ७८‚७६१ नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या ३५ लाख के पार पहुंच गई। सप्ताहभर पहले ही संक्रमितों की संख्या ३० लाख से अधिक हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़़ों में यह जानकारी सामने आई है। मंत्रालय ने बताया कि रविवार तक कोविड़–१९ के २७‚१३‚९३३ मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर ३५‚८३‚८०७ हो गई है। कोविड़–१९ से मरने वालों की संख्या ६४‚०६२ पर पहुंच गई। पिछले चौबीस घंटे में कोविड़–१९ के ९४८ मरीजों की मौत हो गई। महामारी के शिकार हुए मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर ७६.६१ प्रतिशत हो गई है।