मणिपुर में राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह कांग्रेस के एक विधायक और छह पूर्व विधायकों के साथ रविवार को चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंचे हैं. दरअसल मणिपुर में तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम हो रही है, इसी बीच सीएम एन बिरेन सिंह ने दिल्ली का रुख किया है. दिल्ली जाने से पहले बिरेन सिंह ने कहा कि वह और वर्तमान और पूर्व विधायक राष्ट्रीय राजधानी में व्यक्तिगत रूप से परिचय देने के लिए बाजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे.
विधायकों के समर्थन से सरकार ने जीता विश्वास मत
गौरतलब है कि मणिपुर में राजनीतिक संकट काफी गहरा गया था. इस के बाद कांग्रेस के छह विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री के साथ गए छह पूर्व विधायक वे विधायक हैं जिन्होंने 10 अगस्त को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और 11 अगस्त को कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. ये सभी विधायक उन विधायकों में शामिल हैं जो पिछले सप्ताह कांग्रेस के व्हिप का उल्लंघन करते हुए विधानसभा के एक दिवसीय सत्र से दूर रहे थे और इस तरह बीजेपी की एन बिरेन सिंह सरकार ने विश्वास मत जीत लिया था.
दरअसल मणिपुर में राजनीतिक उठापटक के बीच ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी की सरकार गिरने वाली है. इसी बीच सरकार ने 10 अगस्त को 16 के मुकाबले 28 वोट से विश्वास मत हासिल कर लिया था. मणिुर विधानसभा में विधायकों की संख्या 60 है. इसमें कांग्रेस के 24 विधायक हैं. तीन विधायकों के इस्तीफे और दल-बदल कानून के तहत चार विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद अब सदन में सदस्यों की संख्या 53 है.