मोतिहारी में कोरोनावायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाना पुलिसकर्मियों को खासा महंगा पड़ गया और भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. घटना जिले के पकड़ीदयाल के सीसाहनी गांव की है जहां ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया.
पुलिस टीम पर हुए इस हमले में महिला समेत सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जैसे ही पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिली वैसे ही जिले के एसपी मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन को लेकर पुलिसकर्मी इलाके में गश्ती कर रहे थे.
इस दौरान गश्त कर रहे पुलिस के जवानों ने घर से बाहर निकल कर बैठे युवकों वापस घर में जाने को कहा इससे लोग आक्रोशित होकर भड़क गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस पर हमले की घटना से आनन-फानन में पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई और कई इलाकों की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई है. फिलहाल मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.