लॉकडाउन में शुरू हुई रामायण का आज समापन हो गया है। रावण-वध के बाद राम जी अयोध्या वापिस आ गए हैं। लॉकडाउन में लोगों ने रामायण का खूब लुफ्त उठाया है। रामायण का एपिसोड देखने के बाद उससे क्या सीखने को मिला लोग अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। शो की टीआरपी भी शानदार रही है इस सीरियल ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। सीरियल के खत्म होने पर सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है।
फोटो में राम-सीता सिंहासन पर बैठे हैं, हनुमान उनके चरणों में और लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों तरफ खड़े हुए हैं। यह वनवास के बाद राम-सीता के अयोध्या आने की तस्वीर है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-रामायण कभी खत्म नहीं होती है, यह आपकी जिंदगी सिखाती है और जिंदगी चलती रहती है। घर पर रहें, सुरक्षित रहें।