लॉकडाउन के चलते गंगा नदी में नाव चलाने पर रोक है। इसके बाद भी कुछ नाविक नाव चला रहे हैं। शनिवार को एक ऐसी ही नाव नदी में डूब गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन व्यक्ति लापता हैं।
राजधानी पटना को हाजीपुर से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बने गांधी सेतु के खंभा संख्या 41 के पास शनिवार को नाव डूबने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन अभी भी लापता बताये जा रहे हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा के साथ हादसा स्थल का मुआयना करने गंगा नदी पर बने पीपा पुल पर पहुंचे पटना के जिलाधिकरी कुमार रवि ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की डूबने से मौत हो गयी. जबकि, तीन अन्य लोग लापता बताये जा रहे जिनकी तलाश राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा जारी है.
नाव हादसे की हो उच्च स्तरीय जांच: लोजपा
वैशाली की तरफ से आ रही नाव आलमगंज थाना क्षेत्र में आने वाले खाजेकलां घाट पर रुकने से पहले डूब जाने के मामले की जांच की मांग उठने लगी है. लोजपा लोजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जिला प्रशासन कितना सजग है इसकी पोल खुल गयी है. सरकार सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहा है, इसके बाद भी 25 लोग एक नाव पर कैसे सवार हो जाते हैं? कृष्णा सिंह ने कहा कि दोषी पदाधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.