बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है और इससे संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार की शाम पटना की 32 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. एम्स में सैंपल जांच में इस बात की पुष्टि हुई है. मरीज के ट्रेवल हिस्ट्री की जांच जारी है.
बिहार में कोरोना से अब तक दो की मौत
गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई थी.
सबसे अधिक मरीज सीवान से
मालूम हो कि बिहार में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या सीवान से है. राज्य में जहां कुल 85 मरीज कोरोना के हैं जिनमें से अकेले सीवान के 29 हैं.