कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पूरे देश को 14 अप्रैल तक ‘लॉक डाउन’ कर दिया गया है. कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 32 मरीज हैं और चार मरीज ठीक होकर घर आ गये हैं. राज्य में कोरोना वायरस को लेकर रविवार का दिन राहत देने वाला रहा. रविवार के शाम तक राज्य के किसी भी जांच केंद्र से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया. अब शनिवार को मिले एक नये मरीज को मिला कर राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 पर स्थिर है. उधर गया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले के 303 लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था जिसमें से 211 का जांच रिपोर्ट मिल गया है. इस जांच रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव और 206 निगेटिव आयी है.
पटना में दो तबलीगी जमात समेत दस लोगों का लिया गया सैंपल
फुलवारीशरीफ के संगी मस्जिद से आठ, बिक्रम के एक व दानापुर के एक लोगों का फुलवारीशरीफ सीएचसी मैनेजर शिप्रा चौहान के नेतृत्व में सैंपल लिया गया. शिप्रा चौहान ने बताया कि कुल 10 लोगों में से दो लोग तबलीगी जमात से थे, जबकि आठ ऐसे लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया जो दूसरे देश से आये हैं.
क्वारेंटिन के दौरान उपद्रव करने वाले जायेंगे जेल
क्वारेंटिन किये गये लोग हंगामा करेंगे, तो पुलिस उनको जेल भेज भेजेगी. आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ- साथ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ 14 दिन पूरे होते ही जेल में डाल दिया जायेगा़ सीवान में क्वारेंटिन के दौरान बवाल करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज भी कर ली गयी है़ कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उसे शेयर करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ रविवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राज्य के सभी डीएम, एसएसपी व एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर इस बात के निर्देश दिये.
बिहार में 11584 लोगों की ऑब्जर्वेशन सूची तैयार
बिहार में कोरोना को लेकर तीन प्रकार तैयारियां की गयी है. इसके तहत पहली कोटि में संदिग्ध लोगों को जबकि दूसरी कोटि में क्वेरेंटिन में रखे गये मरीजों की सूची तैयार की गयी है. तीसरी सूची ऑब्जर्वेशन में रखे गये लोगों की तैयार की गयी है. पहली सूची के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 1235 लोगों को संदिग्ध मरीज के रूप में आइसोलेशन में रखा गया है. इनमें से रविवार को 111 लोग आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है. इधर आइसोलेशन में रखे गये लोगों में 941 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आइसीयू में तीन मरीज भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना की बुलेटिन में बताया गया है कि कुल 2018 लोगों को क्वेरेंटिन में रखा गया है जबकि रविवार को 671 लोगों को क्वेरेंटिन में रखा गया. इसके अलावा राज्यभर में ऑब्जर्वेशन के लिए कुल 11584 यात्रियों की सूची तैयार कर ली गयी है
बिहार में पॉजिटिव मरीजों की जिलावार संख्या
आरएमआरआइ : जांच -2555 सैंपल, पॉजिटिव- 20, लंबित जांच-350 सैंपल
आइजीआइएमएस : जांच -418 सैंपल, पॉजिटिव-12, लंबित जांच-300 सैंपल
डीएमसीएच : जांच- 64 सैंपल, पॉजिटिव-शून्य, लंबित जांच-56 सैंपल
मुंगेर 07
सीवान 06
पटना 05
गया 05
गोपालंगज 03
नालंदा 02
बेगूसराय 01
सारण 01
लखीसराय 01
भागलपुर 01
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो चुकी है, वहीं चार कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
बिहार के गया में कोरोना वायरस के पांच मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से तीन मरीज का इलाज पटना के एनएमसीएच और दो का इलाज गया के एएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. पांच पॉजिटिव मरीज दो परिवार से ही जुड़ें हुए हैं. मेडिकल थाना के पहाड़पुर का 23 वर्षीय युवक सबसे पहले पॉजिटिव पाया गया था जो मुंगेर के रहने वाले और कोरोना की वजह से मौत के शिकार हुए सैफ के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था और घर में साथ रहने की वजह से युवकी की मां और पत्नी भी पॉजिटिव आयी है.
दुबई से लौटे पति-पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव
इस कोरोना का शिकार दूसरा परिवार गुरूद्वारा रोड का निवासी है. यहां पति और पत्नी दोनो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनो पति-पत्नी दुबई में काम करते थे और 22 मार्च को मुंबई एवं दिल्ली के रास्ते फ्लाईट से गया पहुंचे थे. दो परिवारों के पांच पॉजिटिव मरीज के पॉजिटिव होने बीच एक राहत की भी खबर आयी है. पहाड़पुर के युवक के कुल छह परिवार का सैंपल लिया गया था जिसमें से बांकी तीन सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आया है वहीं गुरूद्वारा स्थित पॉजिटिव दंपत्ति के परिवार के सात अन्य सदस्य का सैंपल लिया गया था और जांच में सातों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
रिश्तेदारों की रिपोर्ट निगेटिव
पॉजिटव दोनों परिवार के रिश्तेदारों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है पर इनके संपर्क में आये बाहरी लोगों को चिन्हित करने की कारर्वाई अभी भी जारी है. कोरोना के इलाज और बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम उठाये गयें हैं. जिला प्रशासन ने अभी तक कुल 12975 लोगों को संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया है, जिसे जरूरत के अनुसार जिला के अस्पताल स्थित आइसोलेशन, क्वारेंटाइन एवं होम क्वारेंटाइन कर जरूरी जांच करायी जा रही है.