राजधानी पटना से अगवा छात्र मनीष रंजन को सोमवार को पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी से अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. पटना नगर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि इस सिलसिले में आठ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मनीष का अपहरण फिरौती के लिए पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से किया गया था.
बक्सर जिला के चौसा प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा का पुत्र मनीष गुरुवार को इंजीनियरिंग की जेईई परीक्षा देने पटना आया था. परीक्षा खत्म होने के बाद शाम करीब 6 बजे मनीष ने फोन पर पिता से बात की थी. लेकिन, उसके बाद मनीष का अपहरण हो गया.
बता दें कि तीन दिन पहले बक्सर के चौसा प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा का बेटा मनीष रंजन गुरुवार को बक्सर से पटना इंजीनियरींग का जेईई एग्जाम देने पहुंचा था. एग्जाम खत्म होने के बाद शाम करीब 6 बजे मनीष ने फोन पर पिता से बात भी की थी इसके बाद वो पीएम मॉल के पास होटल में खाना खाने बैठ गया लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया.
दोस्त ने दी परिजनों को जानकारी
मनीष के अगवा उसके दोस्त ने परिजनों को सूचना दी कि मनीष का अपहरण हो गया है. घबराये परिजन भागकर पटना पहुंचे और पाटलिपुत्र थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो मनीष रंजन का मोबाइल उसके दोस्त राघवेन्द्र के पास से ही मिला.