जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज पटना में भाजपा कार्यालय के बाहर प्रति किलो 35 रुपये में गरीब लोगों के बीच प्याज बेचा। पप्पू ने प्याज की बिक्री के लिए नया तरीका ढूंढा और जमाखोरी व महंगाई की खिलाफत करते हुए न सिर्फ भाजपा, लोजपा कार्यालय के बाहर प्याज बेचा, बल्कि केंद्र और राज्यर सरकार से प्याज पर सब्सिडी देने की भी मांग कर दी। इसके अलावा पप्पू यादव ने घोषणा करते हुए ये भी कहा कि अगर किसी गरीब के घर में शादी है तो उसे 35 रुपये में 10 किलो प्याज उपलब्ध करायेंगे।वहीं, पप्पू यादव ने प्याज और महंगाई के मामले में एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि क्या इस सरकार में सिर्फ मंदिर पर चार हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे क्या गरीबों के लिए कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार हरियाली योजना पर 24000 करोड़ खर्च कर सकती है, तो आम जनों के लिए राज्य सरकार प्याज भी सस्त दरों पर उपलब्ध करा सकती है। तत्काल हरियाली यात्रा को रोक कर नीतीश जी महिलाओं के आंखों में आंसू को पोछने का काम कीजिए क्योंकि महंगाई से लोग बेहाल है। उन्होंने प्याज के बहाने राजनीति करने के सवाल पर कहा कि अगर जनता की सेवा करना राजनीति है, तो मुझे यही राजनीति करनी है। जिन्हें कुर्सी की राजनीति करनी है, वही तो जमाखोरों को बचाने में लगे हैं। आखिर क्या कारण है कि 32000 मेट्रिक टन प्याज सड़ गया लेकिन इसके कारणों को केंद्र सरकार क्यों नहीं बता पाती है। घोटाले की सच्चाई को सामने लाने के लिए न्यायालय की देखरेख में उच्च स्तरीय जांच समिति बनायी जाए। केंद्र सरकार प्याज सड़ने से पहले आम लोगों के बीच प्याज को पहुंचाने की व्यवस्था की होती तो शायद आज यह स्थिति नहीं देखने को मिलती। गौरतलब है कि पप्पू यादव की ये घोषणा ऐसे वक्त आई, जब बिस्कोमान ने प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने का हवाला देकर सस्ती दर से प्याज न बेचने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि बिहार में प्याज की कीमत खुदरा बाजार में 80 से 90 रपए है। इन्होंने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि एकाएक बिस्कोमान ने 35 प्याज का वितरण कार्य बंद कर दिया इसे बिस्कोमान और बिहार सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पटना में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी का फूंका पुतला
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. बिहार में आरजेडी लगातार केंद्र और राज्य सरकार...