कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी के एनआरसी के मुद्दे पर पीएम मोदी और अमित शाह को बाहरी कहने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ”मुगलों को अपना वोट बैंक बनाने वाले कांग्रेस को राष्ट्रवादी मोदी बाहरी और घुसपैठिए लगने लगे हैं…कांग्रेस मुगलों और रोहिंग्यों से माफ़ी मांगे ना मांगे इसे देशवासियों से माफी मांगनी पड़ेगी. मेरा मुंह खुलवाएंगे तो गूंज इटली तक जाएगी.” दरअसल बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता से माफी की मांग कर रही है. इसी कड़ी में जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे को परोक्ष रूप से उठाया है. PM मोदी पर अधीर रंजन के बयान पर सदन में आज हंगामे के आसार हैं.
मुगलों और रोहिंग्यो को अपना वोट बैंक बनाने वाले कांग्रेस को राष्ट्रवादी मोदी अब बाहरी लगने लगे है..
मेरा मुँह खुलवायेंगे तो गूंज इटली तक जाएगी।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 2, 2019
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, ‘एनआरसी नाम लेकर एक ऐसा माहौल पैदा हो गया कि जो हमारे देश के वास्तविक नागरिक हैं वे भी सोचने लगे हैं कि हमारा क्या होगा. आम जन सारे कागजात लेकर नहीं बैठे रहते, गरीब, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोगों को रोटी की चिंता रहती है, कागजात के बारे में सोचने का उनके पास समय नहीं है.’
कांग्रेस नेता ने कहा, ”वो दिखाना चाहते हैं कि मुसलमान को भगाएंगे. मुसलमान अगर इस देश का नागरिक है तो भागेगा क्यों, हिंदुस्तान सबके लिए है हिंदू के लिए है, मुसलमान के लिए है, लेकिन वो दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदुओं को यहां रहने देना चाहते हैं, मुसलमानों को भगा देंगे.
चौधरी ने कहा, ‘यह हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका अधिकार समान है, मैं तो यह कह सकता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी खुद घुसपैठिए हैं. घर आपका गुजरात, आ गए दिल्ली, आप तो खुद माइग्रेंट हैं. कानूनी और गैरकानूनी बाद में देखा जाएगा.’
#VIDEO | Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury makes a controversial remark while criticising NRC, says: "Narendra Modi and Amit Shah, themselves, are intruders. They are from Gujarat and have settled in Delhi"@adhirrcinc pic.twitter.com/cws8gmQ3uA
— News Nation (@NewsNationTV) December 1, 2019